Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक फुल ऑन ड्रामा पैक शो है, जहां प्यार, दोस्ती, लड़ाई-झगड़े, दुश्मनी सब देखने को मिलती है. इसके 16वें सीजन में भी ये सब देखने को मिल रहा है. शो में अभी तक कई दोस्त बने और बिगड़े. कंटेस्टेंट्स के बीच अभी दोस्ती तो क्लियर नहीं है, लेकिन दुश्मनी साफ झलक रही है. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के बीच भी कुछ ऐसा ही है.


निमृत और सौंदर्या शुरू में अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में उनके बीच काफी खटपट होने लगी. बात यहां तक पहुंच गई है कि, दोनों एक-दूसरे को जरा भी पसंद नहीं करते हैं. प्रियंका चाहर संग बातचीत में उन्होंने निमृत को सबसे अनहाइजीनिक बताया. दरअसल, हाइजीन को लेकर प्रियंका और सौंदर्या बात कर रहे थे. प्रियंका ने टीना को अनहाइजीनिक बताया. इस पर सौंदर्या ने कहा, “मैं आपको बताऊंगी कि सबसे ज्यादा अनहाइजीनिक कौन है. वह बहुत ही अनहाइजीनिक है.”


सौंदर्या ने निमृत को बताया अनहाइजीनिक


सौंदर्या शर्मा की ये बात सुनकर प्रियंका तुरंत उनसे नाम पूछती हैं, जिस पर सौंदर्या ने निमृत का नाम लिया. रीजन पूछने पर सौंदर्या कहती हैं कि, वह माइक उतारने के बाद कुछ बताएंगी. निमृत के बाद प्रियंका टीना को टारगेट करती हैं और कहती हैं, “श्रीजिता ने बताई थी ना टीना के बारे में, गंदी हरकतें, सेम वही कर रही है, जो सेट पर करती थी ना.” सौंदर्या बोलती हैं, “श्रीजिता बिल्कुल सही थीं.”


निमृत-सौंदर्या की लड़ाई


बीते एपिसोड में गौतम विज के नाश्ते को लेकर भी निमृत और सौंदर्या के बीच काफी लड़ाई हुई थी. गौतम अपना ब्रेकफास्ट बना रहे थे, सौंदर्या उनकी हेल्प करने आईं और फिर निमृत व सुंबुल पर बरस पड़ीं, क्योंकि किचन ड्यूटी उनके पास थीं. इस पर गौतम ने जब सौंदर्या को चुप कराने की कोशिश की तो उल्टा सौंदर्या उन पर ही बरस गईं. फिर गौतम और सौंदर्या के बीच लड़ाई हो गई थी.


यह भी पढ़ें- इस डायरेक्टर को खरी-खोटी के बाद 'अंगूरी भाभी' कर सकती है छोटे पर्दे पर वापसी, मिले ये प्रोजेक्ट्स