Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) लड़ाई और ड्रामा के साथ-साथ रोमांस को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. घर में आए कंटेस्टेंट भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं इस सीजन में लड़ाई के साथ दर्शकों को दो लव एंगल भी देखने को मिल रहे हैं.



जिसमें एक गौतम विग-सौंदर्य शर्मा (Gautam Vig-Soundarya Sharma) का है और दूसरा शालिन भनोट-टीना (Shalin Bhanot-Tina Datta) दत्ता का. लेकिन इसी बीच घर में एक नई जोड़ी की चर्चा देखने को मिली है. दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में सौंदर्या शर्मा ने खुलासा किया कि अर्चना को लगता है कि शिव ठाकरे उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं.


सौंदर्या ने बताई शिव को अर्चना की सच्चाई
दरअसल, हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सौंदर्या, शिव से बातचीत करती नजर आती हैं. सौंदर्या उन्हें बताती हैं कि अर्चना को लगता है कि वो उसके साथ फ्लर्ट कर रहा है. जिसपर शिव ने अपना बचाव किया और कहा कि अगर उनके मन में उनके लिए किसी भी तरह की भावना होती, तो वो खुल कर कहते.

उन्होंने कहा, "जिस तरह मैं उससे बात करता हूं, वो सोचती है कि उसके साथ छेड़खानी कर रही हूं. लेकिन मैं उसके साथ छेड़खानी नहीं कर रहा हूं. अगर मेरी भावनाएं हैं और मैं उसे पसंद करता हूं, तो मैं उसे बता दूंगा. शिव ने ये भी कहा कि, उसके जैसी लड़कियों की वजह से ही लड़के बदनाम हो जाते हैं.



सोशल मीडिया पर लगी अर्चना की क्लास
जैसे ही ये बात सामने आई सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. शिव ठाकरे के प्रशंसक तुरंत उनके समर्थन में सामने आ गए. एक ने लिखा कि, अर्चना ने आज बहुत निराश किया. खासकर जब उसने सौंदर्या से शिव के इरादे के बारे में बात की, तब उसका रवैया बहुत गलत था. इसलिए अगर वो इस हफ्ते नॉमिनेटिड होती हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा.



यह भी पढ़ें-


सलमान और आमिर से बेहद अमीर हैं Shah Rukh Khan, जानिए एक दिन में कितने करोड़ कमाते हैं?