Bigg Boss 16 Update: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हमेशा एक ना एक कपल जरूर बनता है. ‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन में भी एक नहीं बल्कि दो नए कपल बन रहे हैं. एक हैं शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta), दूसरे हैं गौतम विग (Gautam Vig) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma). बिग बॉस हाउस में सबसे ज्यादा क्लोजनेस गौतम और सौंदर्या के बीच देखने को मिल रही है. दोनों घर में हॉट टॉपिक बने हुए हैं. बीते एपिसोड में उनका कोजी मोमेंट भी दिखाई दिया.


कोजी हुए गौतम-सौंदर्या


गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के बीच की नजदीकियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. बीते एपिसोड में गौतम ने ये भी कहा कि, बीबी हाउस ही जहां दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकते हैं, क्योंकि यहां दोनों 24 घंटे एक-दूसरे के साथ हैं. गौतम ये भी कहते हैं कि, वह सौंदर्या का चेहरा देखकर पिघल जाते हैं. इसके बाद जब गौतम रूम के बाहर जाते हैं तो सौंदर्या उनके गाल पर किस कर देती हैं.


अर्चना ने की थी गौतम-सौंदर्या की गॉसिप


बीते एपिसोड में बिग बॉस ने गॉसिप टास्क रखा था. अर्चना भी गॉसिप करने कन्फेशन रूम में गई थीं और उन्होंने बिग बॉस से गौतम और सौंदर्या की बातें की थीं. अर्चना ने कहा था कि, गौतम और सौंदर्या का चक्कर अच्छे से चल रहा है. दोनों काफी क्लोज हैं. उन्होंने मजाक में बिग बॉस से कहा था कि, उन्होंने भी कैमरा क्लोज करने के देखना चाहिए. मान्या सिंह (Manya Singh) ने भी गौतम और सौंदर्या की ही गॉसिप की थी. साथ ही बाकी घरवालों ने भी कुछ इसी तरह की गॉसिप कही थी. बिग बॉस को सबसे अच्छी गॉसिप मान्या और अर्चना की लगी थी और उन्होंने उन्हें गिफ्ट भी दिया था.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में उतरे फहमान खान, बोले- ‘वो फाइटर है, खुद को प्रूव करेगी’