Soundarya Sharma Sreejita Day Kiss In Bigg Boss 16: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ का हर एपिसोड धमाकेदार हो रहा है. बीते एपिसोड में भी काफी कुछ हुआ. एक तरफ जहां अर्चना गौतम और विकास मनकतला के बीच गंदी लड़ाई हुई, वहीं दूसरी ओर गुस्साए शालीन भनोट अपना आपा खो बैठे. प्रियंका की भी सौंदर्या शर्मा से लड़ाई हो गई. इसके अलावा बीते एपिसोड में कुछ ऐसा भी हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया. ये था सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और श्रीजिता डे (Sreejita De) के बीच रोमांस.


सौंदर्या और श्रीजिता ने किया लिप-लॉक


बीते एपिसोड में अर्चना, विकास और शालीन की लड़ाई खत्म होने के बाद रात में जहां बिग बॉस के घर में लाइट्स ऑफ होते ही सभी कंटेस्टेंट्स सो गए थे, तो वहीं सौंदर्या शर्मा, श्रीजिता डे और अब्दू रोजिक कैप्टन शिव ठाकरे (Shiv Thakare) के रूम में बैठकर मस्ती-मजाक कर रहे थे. इस दौरान किस को लेकर बात होने लगी और फिर सौंदर्या व श्रीजिता ने एक-दूसरे को लिप-लॉक कर दिया. उन्हें ऐसा करते देख शिव और अब्दू एक-दम शॉक हो जाते हैं.






अब्दू और शिव ने उड़ाया मजाक


सौंदर्या और श्रीजिता अब्दू को भी किस करने के लिए कहती हैं, लेकिन अब्दू कहते हैं कि वह पागल हो गई हैं. अब्दू और शिव कहते हैं कि, उन्होंने ये क्या देख लिया है. वह दोनों सौंदर्या और श्रीजिता के मजे लेते हैं. श्रीजिता सफाई देती हैं कि, दो दिन बाद उनका पैचअप हुआ है, इसलिए वे बहुत खुश हैं. फिर भी अब्दू और शिव मजाक उड़ाते रहते हैं और कहते हैं कि, उन्होंने कभी भी लड़कियों को लिप-लॉक करते नहीं देखा. इस बीच सौंदर्या कहती हैं कि, वह उन्हें जज न करें. बाद में सौंदर्या अब्दू के गाल पर किस कर देती हैं और अब्दू शरमा जाते हैं.


फिलहाल, ‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि, इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट नॉमिनेट होते हैं.


यह भी पढ़ें- Sheezan Khan के समर्थन में उतरीं Urfi Javed, कहा- Tunisha Sharma को धोखा दिया होगा लेकिन मौत के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत