Bigg Boss 16: शो में होने वाला है खास सेलिब्रेशन, वजह जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस
Bigg Boss 16: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एक जश्न होने जा रहा है. जिसे जानकर फैंस काफी खुश होंगे.
Bigg Boss 16: कलर्स टीवी का रियलिटी शो लगातार सुर्खियो में बना हुआ है. बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स की एक्टिविटी को लेकर फैंस के बीच काफी दिलचस्पी बढ़ गई है. इस सीजन के कंटेस्टेंट्स अपनी पोजिशन को लेकर काफी उग्र होते हुए भी नजर आए. कंटेस्टेंट्स दर्शकों के साथ एक बॉन्ड डेवलप करने में कामयाब रहे हैं.
इस हफ्ते, टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा कैप्टन बने, जबकि साजिद खान, शिव ठाकरे, टीना और शालिन भनोट नॉमिनेट हुए. हालांकि, वोटिंग लाइन्स बंद हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो इस हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं होगा या दर्शकों के वोटों को आधार बनाकर किसी अन्य प्रक्रिया के तहत किसी का एलिमिनेशन होगा.
अगली कैप्टेंसी के लिए सौंदर्या शर्मा, अब्दू रोजिक और विकास मानकतला दावेदार बने हैं. अब वीकेंड का वार में सलमान खान साजिद खान से अब्दू रोजिक के प्रति उनके व्यवहार से संबंधित सवाल पूछने के लिए तैयार हैं. सलमान खान आगे अब्दू से निमरित के लिए अपनी भावनाओं के बारे में बात करने के लिए कहेंगे.
होने वाला है खास सेलिब्रेशन
सोशल मीडिया पर शेयर शो के फीचर्ड वीडियो से पता चला है कि घर के अंदर एक अनूठा उत्सव होगा. कंटेस्टेंट्स को एक खूबसूरत सरप्राइज मिलेगा. घर में 75 दिन पूरे होने का जश्न मनाने के लिए घरवाले पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक पाकर खुश होंगे.
कंटेस्टेंट्स कई तरह के मुश्किल भरे दौर में कसौटी पर खरे उतरे हैं इस वजह से वह एक जश्न के काबिल हैं. इसका ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के लिए इस सरप्राइज को प्लान किया है. इस सप्ताह के अंत में, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और अन्य अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने के लिए आएंगे.