Bigg Boss 16: निमृत कौर नहीं, इस हफ्ते एविक्ट होंगे ये तीन मजबूत कंटेस्टेंट्स! दो का नाम जानकर हो जाएंगे शॉक
Bigg Boss 16: टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ में इस बार ट्रिपल एविक्शन होगा. पहले कहा जा रहा था कि निमृत कौर अहलूवालिया की शो से छुट्टी होने वाली है. हालांकि, अब निमृत को छोड़ दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट होंगे.
![Bigg Boss 16: निमृत कौर नहीं, इस हफ्ते एविक्ट होंगे ये तीन मजबूत कंटेस्टेंट्स! दो का नाम जानकर हो जाएंगे शॉक Bigg Boss 16 Sreejita De Abdu Rozik and Sajid Khan will be evict this week as per report Bigg Boss 16: निमृत कौर नहीं, इस हफ्ते एविक्ट होंगे ये तीन मजबूत कंटेस्टेंट्स! दो का नाम जानकर हो जाएंगे शॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/c4da639c185009ab76f5061117fd81721673585027515454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रिएलिटी शोज में से एक है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स बहुत अच्छा गेम खेल रहे हैं और ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि, इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स की छुट्टी होने वाली है. कहा जा रहा था कि निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) अगली एविक्टेड कंटेस्टेंट होंगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि निमृत नहीं बल्कि ‘बिग बॉस’ के तीन मजबूत कंटेस्टेंट आउट होंगे.
इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन
द खबरी के मुताबिक, इस वीकेंड का वार ‘बिग बॉस’ में ट्रिपल एविक्शन होगा. निमृत कौर आउट नहीं होंगी. इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से श्रीजिता डे (Sreejita De) का पत्ता साफ होने वाला है. हालांकि, इसमें शॉकिंग एविक्शन साजिद खान (Sajid Khan) का होगा. कहा जा रहा है कि वह भी इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगे. साजिद खान भी बिग बॉस से बाहर होंगे. ये उनके फैंस के लिए शॉकिंग होगा, क्योंकि साजिद मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे और वह इस हफ्ते सेव भी थे.
Exclusive and Confirmed#SreejitaDe is eliminated from the house.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2023
Confirmed! #BiggBoss16 #SajidKhan is also coming out the house today, MG expired today😭
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 12, 2023
बता दें कि, 14 जनवरी 2023 को अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) भी शो से बाहर हो जाएंगे. उन्हें वर्क कमिटमेंट्स की वजह से शो से बाहर जाना पड़ रहा है. इससे पहले भी वह काम के चलते 'बिग बॉस' से बाहर गए थे. हालांकि, अब वह शो में वापस नहीं आएंगे. फिलहाल, इस हफ्ते के तीन एविक्शन से फैंस को गहरा झटका मिलेगा.
वीकेंड का वार में आएंगी भारती सिंह
शुक्रवार का वार में भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला के साथ नजर आएंगी. होस्ट सलमान खान (Salman Khan) तो भारती के बेटे को अपना सिग्नेचर ब्रेसलेट गिफ्ट करेंगे. साथ ही भारती की ‘बिग बॉस’ में भी एंट्री होगी. वह साजिग को अब्दू की मम्मी कहेंगी. साथ ही टीना की मां की मिमिक्री भी करेंगी, जिन्होंने गलती से टीना समझकर श्रीजिता को गले लगा लिया था. खैर ये तो साफ है कि इस वीकेंड का वार में खूब धमाल होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की जमानत पर कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, क्या रिहा होंगे एक्टर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)