Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने टीना दत्ता को लेकर किए कई खुलासे, बोलीं- 'वो Sadist है, उसे अपनी हाइट से भी है कॉम्पलेक्स'
Bigg Boss 16: श्रीजिता डे लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता को लेकर कई खुलासे करती हैं. वे सौंदर्या के सामने कहती हैं कि टीना एक सैडिस्ट गर्ल है और उसने कई लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है.
Bigg Boss 16: टीना और श्रीजिता के बीच काफी टेंशन हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के खिलाफ बोलती नजर आती हैं. श्रीजिता ने जब वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और उन्होंने टीना का दिल काला बताया था वहीं लेटेस्ट एपिसोड श्रीजिता एक बार फिर सौंदर्या से सामने टीना को लेकर कई खुलासे करती नजर आती हैं.
टीना ने बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की
दरअसल सुबह किचन में शालीन टीना को हग करते हैं. ये सब देखकर श्रीजिता हैरान रह जाती है. वह सौंदर्या से कहती हैं कि मैं इस लड़की को इतनी अच्छी तरह से जानती हूं ना कि दुनिया में कोई नहीं जानता होगा. इसके बाद सौंदर्या श्रीजिता से कहती है कि तुम्हे तो बहुत हंसी आती होगी टीना को ये सब करते हुए देखकर. इसके बाद श्रीजिता कहती हैं कि टीना ने बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है यहां तक की अपने फ्रेंड्स के भी, इसलिए खुद का घर नहीं बसा पाई अभी तक.
टीना हैं सैडिस्ट
श्रीजिता कहती हैं कि कर्मा बेब्स, तीन साल पहले तक जब हमारी बात होती थी तो ये बताती थी कि श्रीजिता प्यार पाना बहुत मुश्किल है. श्रीजिता ने कहा कि एक बार हम गोवा ट्रिप पर गए थे इस दौरान मुझे पता चला की ये लड़की बहुत सैडिस्ट है. उस दिन मैंने कान पकड़ लिए थे कि इस लड़की के साथ कभी कहीं नहीं जाउंगी. सौंदर्या कहती हैं कि मुझे लगता है कि ये उन लड़कियों में से है जो बाहर जाकर चुगली करती रहती होगी और बाहर जाकर चीजें भी एंजॉय नहीं करती होगी.
View this post on Instagram
टीना को लड़कों का चाहिए अटेंशन
श्रीजिता ये भी कहती हैं कि टीना को एक फुली लोडेड आदमी चाहिए. वह कहतै हैं कि टीना को लड़को से इसे कोई प्रॉब्लम नहीं है इसे लड़कों से सिर्फ अटेंशन चाहिए. श्रीजिता टीना के बारे में ये भी कहती हैं कि उन्हें अपनी हाइट को लेकर भी कॉम्पलेक्स है.इसे बाद सौंदर्या कहती हैं कि ये वही है जो सामने बैठकर हंसेगी और पीठ पीछे क्रिटिसाइज करेगी. श्रीजिता कहती हैं कि वह निगेटिविटी से भरी हुई हैं और उनमें जलन भी है.
ये भी पढ़ें:-लाख मनाने पर भी जब वहीदा रहमान के घरवालों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी, तब फरिश्ता बनकर आए थे सलीम खान