Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट के बीच कभी गहरी दोस्ती तो कभी गहरी दुश्मनी देखने को मिलती है. इन दिनों ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन प्रसारित हो रहा है. शो में सबसे ज्यादा दुश्मनी उन दो कंटेस्टेंट्स के बीच दिख रही है, जो पहले अच्छे दोस्त हुआ करती थे. टीना दत्ता (Tina Datta) और श्रीजिता डे (Sreejita De) ‘बिग बॉस’ के घर में अक्सर एक-दूसरे के ऊपर तीखे हमले करती रहती हैं. हाल ही में, श्रीजिता ने टीना के ऊपर चौंकाने वाले इल्जाम लगाए हैं.
टीना और श्रीजिता साथ में ‘उतरन’ में काम कर चुके हैं. दोनों ने साथ में 3 सालों तक काम किया था. इसके बाद भी वे अच्छे दोस्त रहे. हालांकि, उनके बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. ‘बिग बॉस’ में आने से पहले श्रीजिता ने टीना को दोस्त कहने से इनकार कर दिया था. इसके बाद टीना ने उन्हें पनौती कहा था. फिर से श्रीजिता ने शो में एंट्री की और टीना को सबक सिखाया. अब उनके बीच अक्सर कड़वाहट देखने को मिलती है. अपकमिंग एपिसोड में तो श्रीजिता ने टीना को लेकर शॉकिंग खुलासे किए.
टीना दत्ता पर श्रीजिता ने लगाए गंभीर इल्जाम
कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में श्रीजिता डे टीना को ‘घर तोड़ने वाली’ बता रही हैं, साथ ही ताना मारती दिख रही हैं कि इसीलिए उनका घर नहीं बसा. श्रीजिता ने को-कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के साथ बातचीत करते हुए कहा, “लड़कों के अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है वो. बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद के घर इसीलिए नहीं बसा पाई अभी तक. आप अंदर से इतना नाखुश हों कि, लोगों को कूल डाउन करके उससे आपको खुशी मिलती है.”
बीते एपिसोड में श्रीजिता और टीना के नोकझोंक हो गई थी. ब्रेकफास्ट को लेकर टीना और श्रीजिता के बीच बहस छिड़ गई थी. इसके बाद कैप्टन श्रीजिता रोती हुई भी नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO