Bigg Boss 16: लड़ाई में सुंबुल के पिता को बीच में लेकर आईं अर्चना गौतम, गुस्से में इमली बोलीं- 'मार मार के मोर बना दूंगी'
Catfight : कलर्स टीवी ने हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और सुंबुल एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं.
Sumbul Touqeer and Archana Gautam Catfight: बिग बॉस में पहली बार बिग बॉस की हाईएस्ट पैड कंटेंस्टेंट सुंबुल (Sumbul Touqeer) का सब्र का बांध टूटा है. जो सुंबुल अभी तक बिग बॉस के घर में दिखाई नहीं दे रही थी, जिस सुंबुल को हर एक फैसला लेने में किसी ना किसी की जरूरत पड़ती थी आज वही सुंबुल बिग बॉस में अर्चना गौतम से भीड़ती नजर आई हैं. लगातार लोगों के ताने सुनने के बाद सुंबुल का सब्र का बांध टूट गया है. हर शुक्रवार के वार में सुंबुल को यह कहा जाता है कि आपकी पर्सनालिटी दर्शकों तक नहीं पहुंच पा रही. जिस बात का फायदा उठाते हुए घर का हर एक सदस्य सुंबुल को इस बात को लेकर ताने मारता रहा लेकिन इस बार जब वही ताना अर्चना गौतम ने मारा तो सुंबुल उन पर चढ़ पड़ी और दोनों के बीच तगड़ी बहस हुई.
कलर्स टीवी ने हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और सुंबुल एक दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं. इस कैटफाइट में अर्चना गौतम उन्हें यह ताना मारती है कि- तू तो अपने पापा की भी नहीं हुई तो किसी और की क्या होगी.. बस इतनी बात सुनने के बाद सुंबुल गुस्से से लाल पीली हो जाती हैं और अर्चना का धमकाते हुए कहती हैं कि- पापा पर गई ना तो मार मार के मोर बना देंगे...
View this post on Instagram
सुंबुल आगे कहती हैं कि- गलती से भी मेरे पापा को बीच में मत लाना... इस बीच बाकी सभी घरवाले दोनों को चुप कराते नजर आते हैं. शालीन टीना निमृत इस लड़ाई में सुंबुल को सपोर्ट करते हुए अर्चना को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दिए थे. दोनों के बीच लगी चिंगारी आगे क्या रुख लेती है आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा... लंबे वक्त से जो सुंबुल सब के ताने चुप होकर सुनती जा रही थीं लगता है इस लड़ाई के बाद हमें उस सुंबुल का एक अलग रूप देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Double XL Day 2 Collection: ‘फोन भूत’ के आगे फीकी पड़ी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म Double XL, दूसरे दिन की इतनी कमाई