Bigg Boss 16: इस टीवी एक्टर के साथ बढ़ीं सुंबुल तौकीर की नजदीकियों पर भड़के फैंस, फहमान खान को शो में लेने की उठी मांग
Bigg Boss 16: कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ में सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की बॉन्डिंग से फैंस नाराज हैं.
![Bigg Boss 16: इस टीवी एक्टर के साथ बढ़ीं सुंबुल तौकीर की नजदीकियों पर भड़के फैंस, फहमान खान को शो में लेने की उठी मांग Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer and Shalin Bhanot close bond fans angry want Fahmaan Khan In the Show Bigg Boss 16: इस टीवी एक्टर के साथ बढ़ीं सुंबुल तौकीर की नजदीकियों पर भड़के फैंस, फहमान खान को शो में लेने की उठी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/5f9759367cf95bfb5813d855c37a0baa1664878465622454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Update: अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ लड़ाई-झगड़ों, दोस्ती और लव-अफेयर के चलते सुर्खियों में रहता है. इसका 16वां सीजन हाल ही में शुरू हुआ है, जो आते ही छा गया है. कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां तो देखने को मिल रही हैं, साथ ही दो लोगों के बीच नजदीकियां भी बढ़ रही हैं. हम बात कर रहे हैं ‘इमली’ (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की. बिग बॉस के घर में दोनों बेहद क्लोज हैं.
सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट का बॉन्ड
18 साल की सुंबुल तौकीर ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. वह अपने स्ट्रॉन्ग व्यूज रख रही हैं और इसलिए फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच शालीन भनोट के साथ वह काफी क्लोज दिखाई दे रही हैं. बीते एपिसोड में दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं. कभी दोनों एक-दूसरे को हग कर रहे थे, तो कभी सुंबुल शालीन को उठा रही थीं. यही नहीं, शालीन ने सुंबुल को मजाक में स्विमिंग पूल में भी फेंक दिया था. उनकी नजदीकियां देख फैंस काफी नाराज हैं.
View this post on Instagram
फहमान खान को BB 16 में चाहते हैं फैंस
शालीन और सुंबुल तौकीर की नजदीकियों के चलते उनके फैंस काफी नाराज हैं. उन्हें उनकी केमिस्ट्री भी पसंद नहीं आ रही है. दोनों में 20 साल का अंतर भी है. दोनों की नजदीकियों को देख फैंस मांग कर रहे हैं कि, शो में फहमान खान (Fahmaan Khan) को भी बुलाया जाए. बता दें कि, फहमान खान को ‘इमली’ में सुंबुल के साथ देखा गया था. उन्होंने आर्यन का किरदार निभाया था. शो में उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की गई थी. यही नहीं, उनके ऑफ-स्क्रीन अफेयर की भी खूब चर्चाएं हैं. हालांकि, अभी तक उन्होंने अपने रिश्ते का रुख साफ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss हाउस में 'इमली' ने सुनाया ऐसा दमदार रैप सॉन्ग, MC स्टैन के भी उड़ गए होश
नॉमिनेट होने पर फूटा Sajid Khan का गुस्सा, बातों-बातों में खोल डाली Shalin Bhanot की पोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)