Bigg Boss 16: इस वजह से बिग बॉस हाउस में परेशान हुईं सुंबुल तौकीर, रोते हुए बोलीं- मैं अब रुलाऊंगी...
Bigg Boss 16: 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान 'बिग बॉस 16' में नजर आ रही हैं. लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें रोता हुआ देखा जा सकता है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं.
![Bigg Boss 16: इस वजह से बिग बॉस हाउस में परेशान हुईं सुंबुल तौकीर, रोते हुए बोलीं- मैं अब रुलाऊंगी... Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer got upset with the taunts of the contestants Bigg Boss 16: इस वजह से बिग बॉस हाउस में परेशान हुईं सुंबुल तौकीर, रोते हुए बोलीं- मैं अब रुलाऊंगी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/77c80eac937bb810309c2b55c0ba729e1665041417810454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Promo: ‘बिग बॉस’ टीवी के सबसे पसंदीदा रियलिटी शोज में से एक है. इसका नया सीजन भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. अभी तक शो में सिर्फ कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई और कॉन्पटीशन ही देखने को मिल रहा है. शो में कई मजबूत कंटेस्टेंट्स सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) भी हैं. सुंबुल को लोग ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कह रहे हैं. वह भले ही सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह बहुत स्ट्रॉन्गली अपना गेम खेल रही हैं. हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल को टूटते हुए देखा जा सकता है.
सुंबुल तौकीर के चाहने वाले भले ही उनके गेम को पसंद कर रहे हैं और उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट्स मान रहे हैं, लेकिन बिग बॉस हाउस में मौजूद साथी कंटेस्टेंट उन्हें बच्चा मान रहे हैं और सोच रहे हैं कि, वह छोटी हैं तो शायद गेम खेलने में कच्ची हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, सुंबुल इन तानों से टूट जाती हैं और कंटेस्टेंट्स के साथ अपना दर्द साझा करती हैं.
घरवालों के तानों से परेशान सुंबुल तौकीर
कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसे कैप्शन दिया गया है, “सुंबुल है सबके तानों से परेशान.” वीडियो में सुंबुल रोती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वह कह रही हैं, “किसी को तो समझ आएगी कि, मैं छोटी नहीं हूं. सब लोगों को लगता है कि, मैं बस बेवकूफ हूं और यहां वहां फुदकती रहती हूं.” इस दौरान सभी उनके साथ बैठे गोरी, साजिद और अब्दू उन्हें हिम्मत देते हैं. फिर सुंबुल कहती हैं कि, वह अब रोएंगी नहीं, बल्कि रुलाएंगी.
View this post on Instagram
सुंबुल तौकीर हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही सुंबुल सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, लेकिन वह बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट (Sumbul Touqeer Bigg Boss Fees) हैं. वह हर हफ्ते के लिए 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. वह टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) से लाइमलाइट में आई थीं.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट जल्द बनेंगी दुल्हनिया, दिल्ली के बिजनेसमैन के साथ इस दिन होगी शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)