Bigg Boss 16 Promo: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं. बीता हफ्ता सुंबुल के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से लेकर सलमान खान तक ने सुंबुल को शालीन के लिए ऑब्सेसिव कहा था. हालांकि, बार-बार एक्ट्रेस इस बात को खारिज कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद घर में इसकी चर्चाएं हो रही हैं.


बीते एपिसोड में सुंबुल तौकीर के पिता तौकीर हसन ने एक्ट्रेस से फोन पर बात की. सुंबुल के पिता की तबीयत खराब थी और वह अपनी बेटी से बात करना चाहते थे. बातचीत में पिता ने सुंबुल को समझाया था कि, वे टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से दूर रहे हैं. सुंबुल के पिता ने कहा था, “बेटा, आप नेशनल टीवी पर टीना और शालीन की औकात दिखा दो. वह मेरे सबसे बड़े दुश्मन हैं और तुम्हें भी अपना दुश्मन मानना है.”


सुंबुल की तारीफ पर चिढ़ी टीना


पिता की इस सलाह पर अब सुंबुल तौकीर खान ने शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूरी बना ली है. आने वाले एपिसोड में अब वह शालीन भनोट पर भी गुस्सा निकालती दिखाई देंगी. कलर्स चैनल ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अर्चना गौतम बार-बार सुंबुल की तारीफ करती हैं कि, वह बेचारी अपना पूरा काम करती है. इस पर टीना चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि, बेचारी मतलब क्या है, हम बेचारे नहीं हैं. बाद में शालीन भनोट के पास जाती हैं और कहती हैं- आज सुंबुल बेचारी-बेचारी, फिर किया क्यों नहीं रूम.


शालीन पर फूटा सुंबुल का गुस्सा


टीना दत्ता का स्टैंड लेते हुए शालीन भनोट सुंबुल तौकीर के पास आते हैं और उनसे कहते हैं कि, कोई तीसरा आदमी अपने दोस्तों पर उंगली उठाता है ना, तो अपनों के साथ में खड़ा होना पड़ता है. ये सुनकर सुंबुल उन्हें करारा जवाब देती हैं. सुंबुल कहती हैं, “आंख बंद करके मैंने आपका साथ दिया, मुझे क्या मिला. मुझे नहीं बताओ अपनों के साथ कब खड़े होना है. मैं उनके साथ खड़ी होती हूं, जो मेरे साथ खड़े हो. उसने जो मेरे ऊपर एक के बाद एक इल्जाम लगाए हैं, उसके बाद मैं खड़ी रहूंगी.. नहीं.”






आने वाले एपिसोड में सुंबुल का टीना और शालीन से बॉन्ड खत्म हो जाता है. यहां तक कि, नॉमिनेशन टास्क में शालीन उन्हें नॉमिनेट भी करने के लिए कहते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Day 52 Written Update: सुंबुल के पिता ने टीना और शालीन को बताया दुश्मन, शिव बने नए कैप्टन, जानिए 52वें दिन का पूरा अपडेट