Bigg Boss 16: शालीन ने घर में बना लिए कितने दुश्मन, टीना दत्ता के बाद घर से बाहर निकलते ही आग उगल रही हैं सुंबुल
Bigg Boss 16: शो से बाहर निकलने के बाद सुंबुल तौकीर खान अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सुंबुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह एमसी स्टैन को शो का विनर देखना चाहती हैं.
Bigg Boss 16: सलमान के शो बिग बॉस 16 में 126 दिन बिता कर सुंबुल फिनाले से एक हफ्ते पहले ही ऑडियंस की वोट्स की कमी के कारण टॉप 6 से बाहर होकर, घर को रवाना हो गयी है. ग्रैंड फिनाले के एक हफ्ते पहले यह मौका सुंबुल के हाथ से निकल गया लेकिन सुंबुल भले ही ग्रैंड फिनाले में नहीं पहुंची पर लोगो के दिलों तक जरूर पहुंची. तभी तो लगातार पहले हफ्ते से लेकर अब तक उन्हें घरवालों की तरफ से नॉमिनेट किए जाने पर भी वह गेम में डटी रहीं. 126 दिन बिताने पर सुंबुल के एग्जिट पर उनके फैंस को निराशा हाथ लगी.
सुंबुल ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी को याद करते हुए कहा, "मैं अपनी एविक्शन से खुश हूं और मैंने एक्सपीरियंस से बहुत कुछ सीखा." सुंबुल के साथ उनके दो दोस्त शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी नॉमिनेटेड थे लेकिन सुंबुल ही इस हफ्ते घर से बेघर हुईं.
इंटरव्यू में सुंबुल ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस बात की उन दोनों में से कोई बाहर नहीं आया क्योंकि मेरी गलती की वजह से हम तीनो नॉमिनेट हुए थे. अगर मैं बच जाती तो मैं गिल्ट में रहती जिंदगीभर. गेम में जितना जरूरी है लेकिन गिल्ट में रहकर जीतने से ज्यादा जरूरी है बिना गिल्ट के शो से बाहर होना."
एमसी स्टैन को विनर देखना चाहती हैं सुंबुल
सुंबुल , शालीन और टीना को शो के लिए परफेक्ट नहीं मानती है क्योंकि सुंबुल के मुताबिक, शालीन और टीना शो में एक दूरसे से नकली प्यार, लड़ाई और तकरार के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा, "अगर शालीन जीते तो बहुत ही गलत सन्देश जायेगा. क्योंकि वह पूरे शो में एक्टिंग करते हुए नर आए. सुंबुल, एम सी स्टैन को जीतते हुए देखना चाहती हैं क्योंकि एम सी स्टैन एक रैपर हैं और वह 21 साल के युवा हैं जिन्होंने बहुत ही मुश्किल देखी है.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा