Sumbul Eviction: 'बिग बॉस' फिनाले से एक हफ्ते पहले ही बाहर हुईं सुंबुल, एक्ट्रेस ने बताया कैसा है अब उनका हाल
Sumbul Touqeer Khan Eviction: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' फिनाले से कुछ कदम की दूरी पर सुंबुल का सफर खत्म हो गया. शो से बाहर आने के बाद कैसा है एक्ट्रेस का हाल उन्होंने खुद बताया.

Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan Eviction: 'बिग बॉस' फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले ही शो से बाहर निकलने वाली सुंबुल तौकीर खान पर इस एविक्शन का कोई फर्क नहीं पड़ा है. शनिवार की रात शो से बाहर निकलने वाली सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने ईटाइम्स को इंटरव्यू में बताया कि 'बिग बॉस'(Bigg Boss) में उनकी जर्नी कमाल की रही है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी दूर तक भी आ पाएंगी. आपको बता दें, सुंबुल को बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था. उनके अचानक शो से बाहर निकलने पर फैंस भी काफी खफा हैं और कई लोग तो इस इविक्शन के बाद 'बिग बॉस' के मेकर्स को ताना दे रहे हैं.
शो से बाहर निकलीं सुंबुल
शो से बाहर निकलने के बाद सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) ने बताया कि वो हमेशा से ही ऐसे शो में जाना चाहती थी. चार-पांच हफ्ते अंदर रहकर अपने परिवार के साथ अपना बर्थडे मनाना चाहती थी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. मैं अपने इविक्शन से काफी खुश हूं. मेरे फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है और उनकी वजह से ही मैं उस घर में पूरे 18 हफ्ते रह कर आई. मुझे लगता है कि मैं बिलकुल सही वक्त में घर से बाहर निकली हूं. मैं खुश हूं कि मैं शो के इस मोड़ पर आकर इविक्ट हुई हूं.
View this post on Instagram
पिता के कहने पर गई थीं 'बिग बॉस'
अपने करियर के पीक पर आकर 'बिग बॉस' को चुनने की बात को लेकर सुंबुल (Sumbul Touqeer Khan) कहती हैं कि 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में जाने का फैसला उनका नहीं बल्कि उनके पापा का था. उन्होंने मुझे 'बिग बॉस' जीतने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी के कई पाठ सीखने के लिए भेजा था. मैं उस शो में अपने करियर को ऊंचे मुकाम तक ले जाने के लिए नहीं गई थी क्योंकि मैं खुद अपने करियर के पीक पर हूं. 'बिग बॉस' में मेरी जर्नी काफी कठिन रही, मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे और मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

