Sumbul Touqeer Khan-Shaleen Bhanot Friendship: टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस सीजन 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो का ये चौथा दिन है और सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस में मौजूद बाकी खिलाड़ियों से बातचीत शुरू कर रहे हैं. कुछ टीवी स्टार्स पहले से ही सेफ पार्टी में हैं और अपने को-स्टार संग दोस्ती मेन्टेंन कर रहे हैं. वहीं शो में कुछ कपल भी हैं जिनकी मोहब्बत के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. वहीं बिग बॉस हाउस में अब एक नई फ्रेंडशिप को लेकर भी सुर्खियां बनने लगी हैं. ये कोई और नहीं छोटे पर्दे की 'इमली' यानी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) जिन्हें बिग बॉस हाउस  में अपना सच्चा दोस्त मिल गया है. 


शालीन और सुम्बुल की जबरदस्त बॉन्डिंग


'बिग बॉस सीजन 16' में एक नई दोस्ती की सुगबुगाहट देखने को मिली है. सुम्बुल और शालीन भानोट की दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती जा रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं. शालीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो गया है. अपनी क्यूटनेस और चुलबुलेपन से लोगों का दिल जीतने वाली सुम्बुल हैंडसम हंक शालीन भनोट के साथ कंफर्टेबल होती दिख रही हैं. वह शालीन को कभी गोद में उठा लेती हैं तो कभी उनके साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रही हैं. बिग बॉस हाउस में ही नहीं इन दोनों की दोस्ती के चर्चे अब मीडिया में होने लगे हैं. सुम्बुल और शालीन के बीच इस वीडियो में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है. 






क्या होगा इस दोस्ती का अंजाम


हाल में बिग बॉस हाउस के अंदर सुम्बुल को एक पावरफुल रैप सॉन्ग गाते देखा गया था. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. सुम्बुल और शालीन इस शो के सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट मानी जा रहे हैं. दोनों की बीच बढ़ती इस दोस्ती का क्या अंजाम होगा ये तो वक्त ही बताएगा. बहरहाल, एक ही घर में रहते हुए दो टीवी स्टार्स में दोस्ती और प्यार होना लाजिमी हैं. 


इमली को फैंस कर रहे सपोर्ट


सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट सुम्बुल फैंस सपोर्ट कर रहे हैं. सीरियल 'इमली' स्टार एक्ट्रेस सुम्बुल रियल लाइफ में भी एकदम बिंदास रहती हैं.  बिग बॉस सीजन 16 में सुम्बुल के अलावा टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता, शालीन भनोट, गौतम विज सिंह, सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया जैसे नाम शामिल हैं. 


Bigg Boss हाउस में 'इमली' ने सुनाया ऐसा दमदार रैप सॉन्ग, MC स्टैन के भी उड़ गए होश


Bigg Boss हाउस में अब्दु रोजिक ने की ऐसी स्विमिंग, तुरंत जान बचाने भागीं कंटेस्टेंट प्रियंका चहर