Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज
Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 की 'मंडली' बाहर निकलते ही बिखर गई है. ऐसे में अब सुंबुल तौकीर ने अब्दू और एमसी स्टैन के बीच के झगड़े पर बात की है. उन्होंने फैंस को खास मैसेज भी दिया है.
![Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Talks About MC Stan and Abdu Rozik Fight Here are Details Bigg Boss 16 : एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक की फाइट पर सुंबुल तौकीर ने दिया रिएक्शन, फैंस को दिया ये मैसेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/a3cdd4c94b0b1a014d7a4c0341d022b91679893288985398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MC Stan and Abdu Rozik Fight: बिग बॉस 16 के अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के बीच का तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में अब 'मंडली' की सदस्य रहीं सुंबुल तौकीर ने अब्दू और एमसी के बीच के झगड़े पर बातचीत की है. सुंबुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुंबुल एमसी और अब्दू के झगड़े पर अपने व्यूव्ज रख रही हैं.
सुंबुल ने दोस्ती पर कही ये बात
वीडियो में वह कहती दिखती हैं कि हर दोस्ती अपने लो फेस से होकर गुजरती है. स्टैन और अब्दू दोनों ही एक पॉपुलर चेहरा हैं ऐसे में उन दोनों का ये झगड़ा और वायरल हो रहा है. सुंबुल ने आगे कहा कि समय हर समस्या का समाधान है वक्त सब कुछ ठीक कर देता है. फिर से दोनों की दोस्ती हो जाएगी. सुंबुल ने फैंस को धीरज देते हुए कहा है कि एमसी स्टैन अब्दू को बहुत प्यार करते हैं, दोबारा उन दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा.
अर्चना गौतम ने भी दिया था रिएक्शन
बता दें, इससे पहले अर्चना गौतम ने भी अब्दू और एमसी स्टैन के झगड़े पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि 'देखा इससे अच्छी तो हमारी फ्रेंडशिप है, कम से कम दिखावा तो नहीं था. हमारी अच्छी बातचीत भी होती है. वो लोग दिखावा करते थे.' उन्होंने कहा- 'दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगी ना. उससे अच्छी तो हमारी दोस्ती थी जो अब तक चल रही है और आगे भी चलेगी. सच आ गया सब लोगों के सामने. बिग बॉस में मेरी और प्रियंका की लड़ाई होती थी, तो सब बोलते थे कि लड़ते हैं, अब देखो.'
वहीं शिव ठाकरे ने भी अब्दू और एमसी स्टैन पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था मंडली टूटी नहीं है.सब ठीक है, आगे भी सब ठीक होगा. मन मुटाव तो होता रहता है. उन्होंने एमसी स्टैन और अब्दू की इस लड़ाई को 'घर की नोकझोंक' कहा था.
ये भी पढ़ें : Uorfi Javed के साथ पोज देते हुए अनकंफर्टेबल हुईं Sunny Leone! वीडियो देख फैंस कर रहे ऐसी चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)