Bigg Boss 16 Update: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ कई वजहों से सुर्खियों में छाया हुआ है. लड़ाई-झगड़े में ही नहीं, बल्कि रूल्स ब्रेक करने में भी कंटेस्टेंट्स लेवल पार कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स एक पॉपुलर स्टार हैं, जिनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उनका गलत रवैया लोगों पर गलत प्रभाव डालता है. बिग बॉस में स्मोकिंग किए जाने के लिए एक अलग से रूम बनवाया गया है, क्योंकि खुले में सिगरेट पीना मना है. हालांकि, इस सीजन में बार-बार कंटेस्टेंट्स रूल्स ब्रेक कर रहे हैं.
साजिद खान (Sajid Khan) समेत कंटेस्टेंट्स लाख समझाने और वॉर्निंग देने के बावजूद बार-बार रूल्स ब्रेक कर रहे हैं और खुले में सिगरेट पी रहे हैं. बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. साजिद खान को फिर खुले में सिगरेट पीते हुए देखा गया और इस बार बिग बॉस की सहनशक्ति खत्म हो गई. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को गार्डन एरिया में खड़ा किया और स्मोकिंग रूम को बंद करा दिया. यही नहीं, स्मोकिंग रूम के बाहर बोर्ड पर कंटेस्टेंट्स के लिए लिखा गया- ‘हम बेवकूफ हैं.’
बिग बॉस ने लगाई क्लास
यही नहीं, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट की बेइज्जती भी की. बिग बॉस ने कहा, “आज मेरे सामने पॉपुलर स्टार्स खड़े हैं. वैसे तो आपके एक्सपीरियंस पर गर्व होना चाहिए, लेकिन आपकी एक हरकत पर शर्मिंदगी हो रही है. लगातार बार-बार टोके जाने के बावजूद आपको खुलेआम बाहर सबके सामने सिगरेट पीना है. आप सब जाने-माने चेहरे हैं, आपके ढेरो फैंस हैं, पांच साल के बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्गों तक, आप उनको क्या मैसेज देना चाहते हैं कि, स्मोकिंग बहुत अच्छी आदत है. वाह आप जैसे हीरो हों तो विलेन की क्या जरूरत है.”
बिग बॉस ने घरवालों को दिखाया आइना
बिग बॉस ने आगे कहा, “अब आप लोग सभी यही कहेंगे कि, स्मोकिंग रूम काफी छोटा है. उसमें जगह नहीं है, लेकिन यही तो ताज्जुब है कि, जो लोग इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कॉमन स्मोकिंग एरिया में 20-20 लोगों के साथ खड़े होकर स्मोक कर सकते हैं, वो यहां एक्सक्लूसिव रूम में खड़े होकर अकेले आराम से स्मोक नहीं कर सकते हैं. क्यों? ये बात मेरे तो सोच से परे है. आपकी बेवकूफी को मैं बार-बार टोक ही सकता था. उसको रोकना ना रोकना तो आपकी अपनी मर्जी है और आपकी मर्जी मैंने साफ-साफ देख और समझ ली है. तो अब से स्मोकिंग रूम बंद है और आप स्मोकिंग रूम के बाहर बैठकर स्मोक किया करें और कैमरे के सामने फैंस को बताएं कि, स्मोक करना क्यों अच्छा है.”
सभी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस से माफी मांगी. हालांकि, साजिद खान अपनी गलती का पछतावा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- KBC 14: बिग बी ने केबीसी में पूछा राजू श्रीवास्तव से जुड़ा ये सवाल, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?