Bigg Boss 16: पहली बार ‘बिग बॉस’ में एक साथ बनेंगे तीन राजा, फेवरेट के लिए शिव-निमृत के खिलाफ गए साजिद खान
Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते घर में तीन राजा बनेंगे. अपने फेवरेट को कैप्टन बनाने के लिए साजिद खान की शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया के साथ दोस्ती में फूट पड़ गई.
Bigg Boss 16 Promo: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है कि, शो टीआरपी में भी टॉप पर अपनी जगह बनाए हुआ है. हालिया एपिसोड में टीना दत्ता (Tina Datta) के एविक्शन पर बवाल मचा था, क्योंकि शालीन भनोट ने उन्हें सेव नहीं किया था. इसके बाद शालीन की फिर दोस्ती की परीक्षा हुई और उन्होंने 25 लाख रुपये गंवाकर टीना को फिर से घर में बुला लिया. ये मामला घरवालों के बीच मुद्दा बन गया था, क्योंकि जीतने वाले के हाथ अब एक भी रुपये नहीं लगेंगे. खैर, अब प्राइज मनी के अलावा घर के राजा बनने पर बहस छिड़ गई है.
बिग बॉस में बनेंगे तीन राजा
आने वाले एपिसोड में अब एक नहीं बल्कि तीन-तीन राजा बनेंगे. कैप्टेंसी की दावेदारी में प्रियंका चाहरा चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता का नाम है. बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि, इस बार घर में तीन कैप्टन होंगे. घर में साजिद खान (Sajid Khan) का एक ग्रुप है, जिसमें शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और अब्दू रोजिक हैं. हालांकि, लगता है कि कैप्टेंसी की दावेदारी के बीच इनकी दोस्ती में दरार पड़ जाएगी.
View this post on Instagram
साजिद-शिव-निमृत की दोस्ती में पड़ी फूट
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर साजिद का शिव और निमृत के साथ बहस होगी, क्योंकि साजिद सुंबुल, प्रियंका और सौंदर्या को कैप्टन बनाना चाहते हैं, जबकि निमृत और शिव इसके खिलाफ हैं. उन्होंने साफ कह दिया है कि, वह प्रियंका को कैप्टन बनता नहीं देख सकती हैं. वहीं, एमसी स्टेन शालीन, टीना और सुंबुल तौकीर को कैप्टन बनाने की बात कहते हैं. बाद में साजिद कहते हैं कि, वह शिव और निमृत को टेस्ट कर रहे हैं. निमृत शिव से बात करते हुए कहती हैं कि, साजिद ऐढ़ बनकर पेढ़ा खा रहे हैं. हम बेवकूफ नहीं हैं.