Bigg Boss 16 Update: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के बीते एपिसोड में कैप्टेंसी को हासिल करने के लिए खूब बवाल हुआ. घर के राजा शिव ठाकरे (Shiv Thakare) पर बिग बॉस ने तंज कसा और उन्हीं से पूछ लिया कि, अगला कैप्टन कौन बनेगा. शिव ठाकरे ने बिना सोचे निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का नाम लिया और टीना दत्ता (Tina Datta) भड़क गईं, क्योंकि वह काफी समय से कैप्टन बनने की इच्छा जाहिर कर रही थीं.


टीना दत्ता का बीते दिन बर्थडे भी था और उनके बर्थडे के मौके पर ही उनकी दोस्तों से लड़ाई हो गई. टीना दत्ता का निमृत और शिव से भयंकर झगड़ा हुआ. शिव बार-बार कैप्टन उन्हें ना बनाने पर तंज कस रहे थे और बर्थडे गिफ्ट देने की बात कर रहे थे. वह उन्हें डियर भी कह रहे थे, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, वह उन्हें डियर न कहे, उन्हें अनकंफर्टेबल फील हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि, वह डियर अपनी मां को जाकर बोले. साथ ही टीना ने उनके क्लास पर भी सवाल उठाए.


लड़ाई से टूटीं टीना दत्ता


शिव संग झगड़े के बाद टीना दत्ता शालीन भनोट (Shalin Bhanot) संग बातचीत में टूट जाती हैं. उन्हें बुरा लगता है कि, कोई उन्हें सुबह से पूछने भी नहीं आया. टीना ने शालीन से कहा, “कोई दोस्त नहीं है मेरा. एक बार सुबह से स्टैन ने भी आकर चेक नहीं किया कि, मैं ठीक हूं या नहीं. वह दोस्त जिसे मैं शुरू से अपना दोस्त मानती थी. एक बार निमृत ने भी बात नहीं की. कम से कम अर्चना ने दिन में चार बार विश तो किया.”






स्टैन-निमृत के बिहेवियर से हुई दुखी


टीना ने आगे कहा, “मेरी रियल लाइफ में भी यही प्रॉब्लम है. कोई प्यार से बात कर लेता है तो मुझे लगता है कि, बंदा मेरा दोस्त है. सच्चा है. किसी के बर्थडे के दिन तो मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी. जिस तरह से शिव मजाक बना रहा था. कौन ऐसा करता है शालीन रियल लाइफ में. मैं अपने दुश्मन के साथ भी ऐसा न करूं. मेरी फ्रेंड ने सही कहा था कि, यहां कोई किसी का दोस्त नहीं है.”


यह भी पढ़ें- Faishon Face Off : मैचिंग आउटफिट पहने नजर आईं Rubina Dilaik और Mouni Roy, किसके स्टाइल ने किया आपको इंप्रेस