Bigg Boss 16 Eviction: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो गई है. इस लिस्ट में एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है. इस सीजन को बीते हुए करीब दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि, अभी तक सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन हुआ है. बीते वीकेंड का वार में भी कोई एविक्शन नहीं हुआ था, लेकिन अपकमिंग एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की छुट्टी हो जाएगी.


इस हफ्ते ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) से 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं. एमसी स्टैन (MC Stan) को जहां बिग बॉस के द्वारा सजा के रूप में नॉमिनेट किया गया है. वहीं, घरवालों ने निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और टीना दत्ता (Tina Datta) को नॉमिनेट किया था. इस हफ्ते शो से टीवी की एक बहू बेघर हो जाएंगी.


टीवी की ये बहू होंगी एविक्ट
खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस 16’ से इस हफ्ते 'उतरन' फेम टीना दत्ता (Tina Datta) एविक्ट होंगी. सोशल मीडिया पर ये अपडेट सामने आ रहा है. वह पिछले हफ्ते भी नॉमिनेट हुई थीं. हालांकि, उस वक्त एलिमेशन नहीं हुआ था. हालांकि, अब टीना दत्ता को जनता की कम वोटिंग की वजह से आउट होना पड़ेगा. अब ये वीकेंड का वार में ही पता चलेगा कि, इस बार वाकई किसकी छुट्टी होती है.






श्रीजिता डे की वापसी से टूटीं टीना दत्ता 
बीते एपिसोड में सबसे पहले घर से बेघर हुईं श्रीजिता डे (Sreejita De) की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. वह एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं, लेकिन पहले हफ्ते में ही उन्हें बेघर होना पड़ा. शो में आते ही उन्होंने टीना दत्ता को सबक सिखाया, जिन्होंने उनके बारे में ‘पनौती’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

श्रीजिता ने भड़ास निकालते हुए कहा था कि, उनका दिल काला है और वह नेगेटिव एनर्जी से भरी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने कैमरे को देखकर शालीन को हग भी किया था और ये जताया था कि, टीना सिर्फ कैमरे के लिए शालीन को गले लगाती हैं. इन सब बातों से टीना टूट गई थीं. उन्हें रोते हुए भी देखा गया था.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: एमसी स्टैन पर भड़के सलमान खान, खोला बाहर का दरवाजा, क्या ‘बिग बॉस’ से हो जाएंगे आउट?