Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का बीता एपिसोड धमाकेदार रहा. वीकेंड का वार में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और एमसी स्क्वायर (MC Square) आए और उन्होंने घरवालों के साथ ढेर सारे गेम खेले. आखिर में एविक्शन का मोमेंट आया और सलमान खान (Salman Khan) ने शालीन को मौका दिया कि, वह टीना और सुंबुल दोनों को बेघर होने से बचा दें. सलमान ने 3 सेकेंड का टाइम दिया और शालीन ने बजर नहीं दबाया. टीना दत्ता शो से बेघर हो गईं. टीना के जाते ही शालीन का असली चेहरा दर्शकों को देखने को मिला.
टीना दत्ता के जाते ही शालीन भनोट प्रियंका चाहर से बात कर रो पड़ते हैं और कहते हैं कि, अब सुबह कौन उन्हें गले लगाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि, कोई उन्हें नहीं समझता है और उनका व टीना का बॉन्ड अलग होता है. शालीन ने कहा, “मैं विश्वास नहीं हो रहा है कि, वह चली गई. बिग बॉस क्यों?” हालांकि, ये सिर्फ थोड़े समय के लिए होता है, क्योंकि वह श्रीजिता डे (Sreejita De) से बात कर अपना असली चेहरा दिखाते हैं.
शालीन भनोट का दिखा असली चेहरा
अपकमिंग एपिसोड में शालीन का असली चेहरा दिखा. वह श्रीजिता से कहते हैं कि, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है टीना के जाने से. उन्होंने कहा कि, उन्हें टीना कुछ खास पसंद नहीं थी. वह बाहर जाकर उससे बात भी नहीं करने वाले हैं. हालांकि, उन्हें चिकन की चिंता है, क्योंकि वह ये संभाल लेती थीं. इस दौरान वह हंसते हुए भी नजर आते हैं. उन्होंने कहा, उन्हें पहले ही लग गया था कि, टीना दत्ता ही बेघर होंगी, लेकिन उन्हें झटका तब लगता है, जब उन्हें पता चलता है कि, उन्हें फिर से टीना को वापस लाने के लिए 25 लाख रुपये कुर्बान करने होंगे.
टीना दत्ता की हुई वापसी
लेटेस्ट प्रोमो में शालीन भनोट 25 लाख रुपये कुर्बान करके टीना दत्ता को वापस ले आएंगे, लेकिन टीना आते ही शालीन को आइना दिखाती हैं. वह कहती हैं कि, उन्हें पता चल जाएगा कि, शालीन कैसे हैं. शालीन बौखलाए हुए भी नजर आए. टीना उनसे कहती हैं, “उस दिन उसे पता था कि मैं जाने वाली हूं तो उस दिन प्रेस नहीं किया. आज क्यों प्रेस किया? आपको सोचने में इतना समय लग रहा था कि, बजर बजाऊं या नहीं बजाऊं? मैं होती ना शालीन भनोट तो तीन तक गिनने का इंतजार नहीं करती. अगर तुम अपने दोस्त के नहीं हो सकते ना, तुम किसी के नहीं हो सकते.”
शालीन टीना से ये भी पूछते हैं कि, क्या तुम जाना नहीं चाहती थी. तब टीना कहती हैं, नहीं. टीना ने ये भी कहा कि, उन्हें एक-एक चीज पता है कि, वह क्या कर रहे थे. वह उनके एविक्ट होने के बाद डांस कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे रिएलिटी चेक मिल गया.”