Bigg Boss 16 Fame Tina Datta: पीएम मोदी ने जब लक्षद्वीप की तस्वीरों को शेयर किया, तो सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि छुट्टी मनाने के लिए मालदीव से ज्यादा बेहतर लक्षद्वीप है. इन्हीं ट्वीट्स का जवाब देते हुए मालदीव के नेताओं ने आपत्तिजनक बयानबाजी कर दी. इसे लेकर भारत में भी रिएक्शन देखने को मिला और लोगों ने मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया.
मालदीव कॉन्ट्रोवर्सी में अब बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता भी कूदीं
सोशल मीडिया बॉयकॉट मालदीव का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. टीवी के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को फॉलो किया और हैशटैग एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स को सपोर्ट किया है. अब इस ट्रेंड में बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता भी कूद गई हैं.
'हमारे देश के लिए कमेंट मुझे पसंद नहीं आया'
एक्ट्रेस टीना दत्ता ने मालदीव के कुछ मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों पर शॉकिंग रिएक्शन दिया. एक भारतीय के रूप में उन्होंने लक्षद्वीप का सपोर्ट किया और द्वीपों की आकर्षक प्राकृतिक सुंदरता की ओर ध्यान आकर्षित किया.
बिग बॉस 16 फेम टीना दत्ता अपने विचारों को सामने रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. जब अपनी राय शेयर करने की बात आती है, तो वह हमेशा खुलकर बोलती हैं. भारत और मालदीव के बीच बढ़ते तनाव के बीच, टीना दत्ता ने द्वीपसमूह के साथ एकजुटता व्यक्त करने और साथी नागरिकों को द्वीपों की सुंदरता का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
प्रधानमंत्री पर्यटन के मोर्चे पर हमारे देश को बढ़ावा दे रहे हैं
पोस्ट शेयर करते हुए टीना दत्ता ने कहा- 'भारतीय होने पर मुझे बहुत खुशी है कि हमारे प्रधानमंत्री पर्यटन के मोर्चे पर हमारे देश को बढ़ावा दे रहे हैं. जब मैं दो बार मालदीव गई तो मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन हमारे देश के लिए किए गए कमेंट्स मुझे पसंद नहीं आए. एक वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में आइए सभी को आगे बढ़ने में मदद करें और किसी को नीचा न दिखाएं.'
टीना दत्ता की बात करें तो, एक्ट्रेस को आखिरी बार हम रहे ना रहें हम में सुरेली की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. उन्हें उनकी भूमिका के लिए पसंद किया गया और एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 में भी देखा गया था
यह भी पढ़ें: YRKKH फेम रुही-अरमान कर रहे हैं डेटिंग? रूमर्स पर शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच