Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) हर बीतते एपिसोड्स के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है. शो के मौजूदा कंटेस्टेंट अपनी-अपनी एक्टिविटी से रियलिटी शो को और दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच की खटपट अब एक झगड़े की शक्ल ले चुकी है.
कभी एक दूसरे को दोस्त कहने वाले इन कलाकारों के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं है. टीना ने शालिन पर आरोप लगाया कि वह हमेशा उनकी बातों को सुलझाती रहती हैं, जिससे उन्हें काफी चिढ़ मचती है. इस तरह वह शालीन से दूर जा रही हैं. जब विकास मानकलता बिग बॉस के घर में आए तो उन्होंने टीना से यह भी सवाल किया कि उन्होंने इतनी आसानी कैसे जाने दिया. इस पर टीना ने जो जवाब दिया वह काफी चौंकाने वाला था.
टीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वहीं शालिन अपनी बात ही रखते नजर आए. उन्होंने यह भी कहा कि टीना हमेशा अपनी तरफ से उनकी दोस्ती को परखती रहती हैं, भले ही उन्होंने उनके लिए सब कुछ किया हो लेकिन उन्हें इस बात का ख्याल नहीं है. टीना ने विकास के सामने यह बात रखी कि शालीन ने एक बार उनसे कहा भी था कि सौंदर्या शर्मा उनसे कहीं बेहतर हैं.
टीना और शालीन के बीच हुई गरमागरम बहस
शालीन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में ऐसा कहा था. तभी टीना और शालीन के बीच गरमागरम बहस होने लगी. शालिन ने कहा कि उन्हें यह बताने की भी हिम्मत नहीं है कि वह टीना के बॉयफ्रेंड है या नहीं. इस बात पर टीना चिल्लाई और ऐलान किया शालीन उनके बॉयफ्रेंड बनने के काबिल नहीं हैं. दोनों के बीच तर्क जारी रही. 74वें दिन का एपिसोड खत्म होने तक, जाहिर तौर पर शालीन-टीना से नाराज थे. घर के अंदर उनके रिश्ते की उठा-पटक चर्चा का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-