Bigg Boss 16: 'घटिया सोच' बताने पर शालीन पर भड़की टीना, बोली- '40 साल के आदमी को समझ नहीं आता क्या फेक है'
Bigg Boss 16: बिग बॉस के शो में हर दिन रिश्ते की इक्वेशन बदलती है. फिलहाल टीना और शालीन एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. शालीन तो एक टास्क के दौरान टीना की सोच को घटिया तक बता देते हैं.
Bigg Boss 16: सलमान खान के टीना का लव गेम का खुलासा करने के बाद शालीन और टीना के बीच की इक्वेशन चेंज हो गई है. दोनों अब एक दूसरे से खिंचे-खिंचे नजर आते हैं. फैमिली वीक के दौरान घर में आई शालीन की मम्मी उन्हें समझाती हैं कि टीना फेक हैं. वहीं टीना की मम्मी भी उन्हें कहती हैं कि शालीन कोई प्यार-व्यार नहीं करता है. इसके बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. वहीं शुक्रवार के एपिसोड में हर्ष और भारती एक टास्क कराते हैं जिसमें शालीन टीना की सोच घटिया बताते हैं.
शालीन ने टीना की बताई घटिया सोच
लोहड़ी के मौके पर हर्ष और शालीन घर में एंट्री करते हैं. वे एक टास्क कराते हैं जिसमें घरवालों को हर्ष और भारती द्वारा दिए शब्द के मुताबिक घरवालों को नंबर1, 2 और 3 पर रैंक करना था. शालीन को घटिया सोच का वर्ड मिलता है. इस पर शालीन नंबर 1 पर टीना को बुलाते हैं. वे कहते है कि उनके मुताबिक टीना की सोच घटिया है क्योंकि सलमान खान ने जो कहा उसके मुताबिक टीना ने घटिया सोच के साथ मेरे साथ जो किया वो फेक था.
View this post on Instagram
शो में रहने के लिए टीना को नहीं है शालीन की जरूरत
टीना शालीन की बात सुनकर भड़क जाती हैं और कहती है कि आप पांच साल के बच्चे नहीं हो कि आपको ये नहीं पता कि कौन फेक है और कौन रियल है.टीना कहती हैं कि मुझे इस शो में रहने के लिए शालीन भनोट की तो कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि मैं जानती हूं कि हू आई एम और इस गेम में रहने के लिए मुझे तुम्हारे सपोर्ट की जरूरत नहीं है. जस्ट फॉर योर इंफॉर्मेशन.
टीना ने कहा शालीन ने यूज किया
शालीन प्रियंका को कहते हैं कि अगर उसने जो इमोशंस दिखाए वो गेम के लिए थे तो सही नहीं थे. वहीं टीना कहती है कि दुनिया को ये भी लगा कि सुंबुल ओबसेस है और फिर तुमने बोला कि उसने मुझे आई लव यू बोला. टीना कहती हैं कि इसने पहले प्यार-प्यार का गेम खेला और अब हेटर्ड गेम खोला. टीना कहती हैं कि अगर मैं बोलना शुरू करूंगी तो मुंह नहीं खुलेगा इसका. वहीं शालीन कहते नजर आते हैं कि इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-Kili Paul Video: 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक...' पर किली पॉल का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'पवन सिंह को फेल कर दिया'