Bigg Boss 16: टीना और शालीन के बीच अब अनबन देखी जा रही है. दोनों एक दूसरे के खिलाफ बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं 19 जनवरी के एपिसोड में टीना प्रियंका के सामने  शालीन को लेकर कई शॉकिंग खुलासे करती हैं. जिन्हें सुनकर प्रियंका हैरान रह जाती हैं


टीना ने शालीन के गेम प्लान का किया पर्दाफाश
टीना प्रियंका को बतातीं हैं कि शालीन हमेशा उन्हें इसलिए चुप कराता रहता है क्योंकि हम दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स हैं. जब उसे पता चला कि मैं भी शो में आ रही हूं तो इसने मेरे फ्रेंड्स से कहा था कि मेरी टीना से बात करा दो. इसलिए वो मुझे चुप कराता है. टीना आगे बताती है कि शालीन गौतम से भी बाहर से मिलकर आया था. टीना कहती है कि पहले और दूसरे दिन पर ही गौतम कैसे शालीन को भाई-भाई कह रहा था. शालीन ने कहा था कि हम टीम में खेलेंगे और एक दूसरे को नॉमिनेशन में नहीं डालेंगे. टीना कहती हैं कि हालांकि मैंने उससे मिलने से मना कर दिया था और मैंने ये कहा था कि जो दोस्ती होगी वो शो में ही होगी. वहीं प्रियंका ये सुनकर हैरान रह जाती है.


टीना ने कहा शालीन के गेम प्लान का है प्रूफ
टीना आगे कहती हैं कि जो मुझसे पहले से मिलना चाहता था उसके सोचो मैं कैसे प्ले कर सकती हूं. टीना ये कहती हैं कि अगर मैंने गुस्से में कभी ये बात कह दी तो ये साफ मना कर देगा. टीना ये भी कहती हैं कि जिस थर्ड पर्सन के सामने उसने ये कहा था वो कभी झूठ नहीं बोलता है या बोलती है और उसके पास मैसेज में सारा प्रूफ भी है.


शालीन ने सौंदर्या के बारे में बोला था बहुत कुछ
टीना आगे कहती है कि इसने सौंदर्या के बारे में भी काफी कुछ बोला था कि अगर वो बाहर जाएगी तो मैं ऐसा कुछ बोलूंगा जिससे पूरा घर हिल जाएगा. वहीं प्रियंका कहती हैं कि अगर आपको कुछ पता भी है तो एक लड़की के बारे में आप ऐसे कैसे बोल सकते हो. वहीं टीना कहती हैं कि मैंने पूछा था तो उसने मुझे दुबई के बारे में बात बोली थी. वहीं प्रियंका कहती हैं कि टीना ये तू नहीं बात कर रही है ये उसने बोली है.


शालीन ने बहुत चीप चीज मांगी थी
 टीना आगे कहती हैं कि उसने कितनी गंदी बातें बोली हैं. उसने मुझसे कुछ ऐसी चीज मांगी है जो बहुत चीप है लेकिन मैं नहीं बोलूंगी. टीना कहती हैं कि मैं इसे हाइलाइट नहीं करूंगी क्योंकि वो मुझ पर ही बैकफायर करता. प्रियंका कहती है कि अब हमें पता है कि इसकी हरकत क्या है. टीना कहती हैं कि दो बार वॉशरूम में इंसीडेंट हुआ था लेकिन मेरे साथ नहीं तुम भी जानती हो किसके साथ. टीना कहती है कि किसी दिन डिटेल में इसके बारे में बताउंगी. सुंबल वाले केस में भी इसने मुझे ही गलत प्रूव करना चाहा था.


ये भी पढ़ें:-राखी सावंत के सपोर्ट में आये भाई राकेश...बहन को बताया समाज सेवक, शर्लिन चोपड़ा को लगाई फटकार