Bigg Boss 16: 'रोमांस करने से फुर्सत मिले तो किचन में आओगी', अर्चना का ताना सुन भड़की टीना बोलीं- 'कभी कोएड स्कूल नहीं गई हो'
Bigg Boss 16: अर्चना और टीना का किचन में झगड़ा हो जाता है. इस दौरान अर्चना टीना को रोमांस करने का ताना मारती हैं जिसे सुनकर टीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि कभी कोएड स्कूल नहीं गई क्या?
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में सबसे ज्यादा झगड़े किचन में खाना बनाने को लेकर हुए हैं. खासकर अर्चना की इसी मुद्दे पर सभी से लड़ाई हुई है. 3 जनवरी के एपिसोड में भी अर्चना और टीना के बीच खाना बनाने को लेकर काफी बहस हो जाती है. दोनों एक दूसरे को जमकर ताना मारती हैं.
अर्चना ने टीना को मारा ताना
दरअसल सुबह-सुबह किचन में अर्चना खाना बना रही होती हैं. इसी दौरान टीना आती हैं और कहती हैं कि तुम्हारा हो गया क्या. इस पर अर्चना कहती हैं कि हां मैंने बना लिया है और तुम्हारे लिए भी साफ कर दिया है. इसके बाद टीना कहती हैं कि अर्चना अगली बार से अगर तुम्हें खाना बनाना होगा तो पहले बता देना क्योंकि बाकी लोग भी भूखे बैठे रहते हैं. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि आप तबसे तो रोमांस कर रहे थे किचन में तो आना पड़ता है ना भैया.
टीना ने अर्चना को कहा कोई लड़के दोस्त नहीं बने क्या?
अर्चना की बात सुनकर टीना भड़क जाती हैं और गुस्से में कहती हैं कि बकवास मत कर यहां पर कोई रोमांस नहीं चल रहा है. तुम्हारे दिमाग में भूसा भरा है, चिप्पड़ दिमाग है. टीना इसके बाद कहती हैं कि दूसरा कोई मुद्दा नहीं है तो बस रोमांस ही दिखता है. आगे बढ़ो न लाइफ में यार, कोई कोएड स्कूल में नहीं गए हैं कोई लड़के दोस्त तो बने नहीं हैं ये सुनकर अर्चना कहती हैं कि अच्छा तुम ही आई हो लड़कों के साथ कबड्डी खेल कर. इसके बाद टीना शालीन के लिए कहती हैं कि वो मेरा दोस्त हैं मैं दिन में उसे 50 बार गले लगाऊं तुम्हे क्या है. इस पर अर्चना कहती है कि हम दोस्तों के साथ ऐसे गले नहीं लगते. इसके बाद टीना कहती हैं कि क्या आप सौंदर्या को गले लगाते हो तो वो भी रोमांस है. इस पर सौंदर्या कहती हैं कि मेरा नाम मत लो.
View this post on Instagram
प्रियंका और निमृत में भी खाने को लेकर हुई बहस
इसके बाद प्रियंका और निमृत में भी बहस शुरू हो जाती है. प्रियंका कहती है कि मैं दाल नहीं खाती हूं और जब खाना बनेगा तो सबसे पूछा जाएगा ना. इसके बाद निमृत कहती हैं कि इतनी प्रॉब्लम थी तो बोल देती ना. प्रियंका निमृत को कहती हैं कि नई आई हो क्या? इस पर निमृत कहती हैं कि मैं तो यहीं आई हूं तुम्हारे लक्षण बदल गए हैं.
ये भी पढ़ें:-सीन में थप्पड़ खाकर आपा खो बैठे थे गोविंदा, पलटकर निर्देशक को ही जड़ दिया था तमाचा, जानें किस्सा