Bigg Boss 16: अब Shalin Bhanot की खैर नहीं! Tina Dutta को शो में मिली स्पेशल पावर
Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को बिग बॉस में स्पेशल पावर मिली है. क्या वह इस पावर को शालीन के खिलाफ करने वाली हैं?
![Bigg Boss 16: अब Shalin Bhanot की खैर नहीं! Tina Dutta को शो में मिली स्पेशल पावर Bigg Boss 16 Tina Dutta gets special power will she take a big step regarding shalin bhanot bb 16 updates in hindi Bigg Boss 16: अब Shalin Bhanot की खैर नहीं! Tina Dutta को शो में मिली स्पेशल पावर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/5a6a918c1f3347866dbc2d7fd01054101671117617972632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस अपने पूरे शबाब पर है. शो में आए दिनों कई ट्विस्ट सामने आते रहते हैं और हो भी क्यों न इस बार बिग बॉस खुद खेल खेल रहे हैं. वहीं बिग बॉस इस सीजन में बहुत सारे बदलाव ला रहे हैं और यही एक कारण है कि शो इतना अच्छा कर रहा है और अच्छी टीआरपी रेटिंग हासिल कर रहा है.
अगर आप शो को लेकर नोटिस करेंगे तो इस बार कि कोई लग्जरी बजट टास्क नहीं हो है या नॉमिनेशन भी उस तरह से नहीं हो रहे हैं जैसे शुरुआती दिनों में हुआ करते थे. इस हफ्ते के दौरान हमे देखने को मिला कि कैसे बिग बॉस ने ऐलान किया कि घर में तीन कप्तान होंगे और तीनों घर पर राज करेंगे जो कि सीजन में पहले कभी नहीं हुआ.
सौंदर्या ने कैसे किया स्पेशल पावर का इस्तेमाल?
हमने देखा कि कैसे सौंदर्या को स्पेशल पावर मिली थी और उन्होंने प्रियंका, अर्चना, अंकित को नॉमिनेट होने से बचाया था. ऐसा बताया जा रहा है टीना ने ही बजर बजाया था और इसलिए उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट् में से एक को चुनने की स्पेशल पावर मिली है. जो घर का कप्तान बनने वाला अगला दावेदार होगा. स्पेशल पावर के मिलने के बाद टीना से आशा थी कि वह किसी तरह से इसे शालीन के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती हैं.
टीना और श्रीजिता का क्या है कनेक्शन
मगर टीना ने विकास मनकतला को घर का अगला कप्तान बनने के दावेदारों में से एक के रूप में चुना क्योंकि निश्चित रूप से वह श्रीजिता डे को नहीं चुनेंगी क्योंकि दोनों की एक-दूसरे के साथ नहीं बनती है. खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीना और श्रीजिता की दोस्ती यहां से कैसे आगे बढ़ती है और वे चीजों को कैसे डील करते हैं.
ये भी पढ़ें - Devoleena Bhattacharjee Controversy: कभी फर्जी सगाई तो कभी निया शर्मा से लड़ाई... जानिए देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़े किस्से
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)