Bigg Boss 16 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ जब भी शुरू होता है, चर्चाओं में रहता है. हिंदी सिनेमा के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला ये रियलिटी शो नए सीजन के साथ आज शुरू होने वाला है. 1 अक्टूबर 2022 से कलर्स टीवी पर ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) प्रसारित होने के लिए एकदम तैयार है. इस बार कई नामचीन टीवी सेलेब्स नजर आएंगे. यही नहीं, एक ऑनस्क्रीन कपल भी शो में एंट्री मारने वाला है, जो वास्तव में एक-दूसरे के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करता है.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ऑनस्क्रीन कपल दिखाई दे रहा है. वीडियो में होस्ट सलमान खान ऑन-स्क्रीन कपल के रियल लाइफ रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में जांच-पड़ताल करते हैं, साथ ही उनकी स्पेशल फ्रेंडशिप को लेकर अपनी टांग खिंचाई करते हैं. यही नहीं, दोनों की ओर से एक-दूसरे के लिए जो फीलिंग है, उससे साफ है कि बीबी हाउस को अब एक और नया कपल मिलने वाला है.
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो
दरअसल, प्रोमो वीडियो में सलमान खान ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 16 Contestants) के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही कंटेस्टेंट एक ऑन-स्क्रीन कपल है, जो हाल ही में एक टीवी शो में नजर आया था. ये कोई और नहीं, बल्कि ‘उड़ारियां’ (Udaariyan) के तेजो कौर यानी प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और फतेह सिंह (Ankit Gupta) हैं. दोनों शो में भांगड़े पर डांस करते हुए एंट्री करते हैं.
प्रियंका चाहर चौधरी और फतेह सिंह का रिश्ता
प्रोमो में प्रियंका अंकित को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताती हुई कहती हैं, “पहली बार कोई लड़का मेरा बहुत अच्छा दोस्त बना है.” होस्ट सलमान खान उन्हें चिढ़ाते हुए कहते हैं, “ये तो आपको भी पता होगा कि, लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते.” इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि, उन्हें भी पहले ऐसा ही लगता है. इसके बाद सलमान खान उनका फ्रेंडशिप टेस्ट लेते हैं और उनसे उनका रिलेशनशिप स्टेटस पूछते हैं. प्रियंका बताती हैं कि, दोनों बेस्ट बडीज हैं. साथ ही दोनों बिना कुछ कहे ही एक-दूसरे की बातें समझ जाते हैं. इसके बाद सलमान खान उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें-