Bigg Boss 16: शो में अपनी आवाज दे चुके शख्स की होगी शो में एंट्री, पढ़ेंगे सुंबुल के पिता की चिट्ठी
Bigg Boss 16: शो में अपनी आवाज में स्टोरी नरेट करने वाले शख्स विजय विक्रम सिंह की शो में एंट्री होने वाली है. वह सुंबुल के पिता की लिखी चिट्ठी पढ़कर सुनाने वाले हैं.
Bigg Boss 16: सलमान खान की तरफ से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. आने वाले एपिसोड में शो में बिग बॉस की स्टोरी नरेट करने वाले शख्स की एंट्री होने वाली है. जी हां, अतुल विक्रम सिंह को कई लोगों ने टीवी पर शो की स्टोरी नरेट करते हुए सुना होगा. शो में वह सुंबुल के पिता की लिखी चिट्ठी पढ़कर उन्हें सुनाने वाले हैं.
प्रोमो के मुताबिक, घर के अंदर आने वाले मेहमानों को घरवालों को इग्नोर करना होता है. एक शख्स शालिन भनोट के सामने चिकन खाता नजर आया तो दूसरा मेहमान दूसरे कंटेस्टेंट को चिढ़ाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान विजय विक्रम सिंह सुंबुल के उनके पिता की चिट्ठी पढ़ते नजर आए.
Rashan ke liye papa ke letter ko nazar andaz or apne emotions ko control kr payengi #sumbul#BiggBoss16 #biggboss #AbduRozik #MCStan #ShivThakare #AnkitGupta #NimritKaurAhluwalia #SalmanKhan #archnagautam #TinaDatta #SumbulTouqeerKhan #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/Oc5mJE7119
— Zamzam pasha (@zamzampasha) December 21, 2022
बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड में, नॉमिनेशन टास्क ने एक उग्र मोड़ ले लिया क्योंकि एक्टिविटी एरिया को शहंशाह के दरबार में बदल दिया गया था, जिसके एक्टिविटी रूम के सेंटर में एक भव्य झूमर और किनारों पर अधूरी दीवारें बनाई गई हैं.
टीना और एमसी स्टेन के बीच हुई बहस
जहां रैपर एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को नॉमिनेट करके सभी को चौंका दिया और उन्होंने जो कारण बताया उससे सभी चौंक गए. एमसी स्टेन को लगता है कि वह शालिन को सबक सिखाने की कसम खाने के बाद अपने शब्दों से पीछे हट रही हैं. नॉमिनेट किए जाने के बाद दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
ये भी पढ़ेंः जानें आखिर 'कैट' के किस मुश्किल सीन के लिए Danish Sood को करना पड़ा गया था गुरुकोन-डी का इस्तेमाल