Vishal Kotian On Sajid Khan: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में मीटू आरोपी और फिल्म मेकर साजिद खान भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं. पिछले एपिसोड में साजिद खान और एक्टर गौतम विग में जमकर लड़ाई हुई थी. साजिद ने अपना आपा खो दिया और गौतम को भद्दी गालियां दीं.



साजिद के बिहेवियर पर अब बिग बॉस फेम एक्टर विशाल कोटियन (Vishal Kotian) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सलमान खान (Salman Khan) के शो को लेकर विशाल बुरी तरह भड़के हुए नजर आए. 


साजिद के खिलाफ फूटा एक्टर का गुस्सा
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर विशाल कोटियन साजिद खान पर काफी भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने बिग बॉस के नए सीजन और पिछले हफ्ते प्रतियोगियों के प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की. एक्टर विशाल ने कहा कि, कप्तानी पाने के लिए पूरे गौतम विग ने सारा राशन छोड़ दिया था, लेकिन इसके लिए साजिद खान को गाली-गलौच नहीं करनी चाहिए थी. विशाल ने साजिद खान पर लगे यौन शोषण आरोपों पर भी बयान दिया, और कहा, "असली साजिद खान एक राक्षस है, जो महिलाओं से छेड़खानी करता है." 


साजिद ने अपनी गलतियों से नहीं सीखा
विशाल ने साजिद खान के अपमानजनक व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि, "बिग बॉस शो में साजिद खान के अंदर का असली राक्षस बाहर आ रहा है''. विशाल को लगता है कि साजिद ने अपनी गलतियों से नहीं सीखा है और वो जिंदगी में मिले दूसरे मौके को भी बर्बाद कर रहे हैं. विशाल ने शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) की हरकतों पर भी हैरानी जताई, उन्होंने कहा कि, शालीन बिग बॉस से लगातार इंसल्ट हो रहा है लेकि उसे अपनी बेइज्जती से फर्क नहीं पड़ रहा और वो सिर्फ अपने 300 ग्राम चिकन के पीछे है."


''मैं होता तो साजिद खान का मुंह तोड़ देता''
साजिद के खिलाफ विशाल ने खूब आग उगली है, उन्होंने कहा, "अगर मैं घर के अंदर होता और साजिद खान ने मेरी मां को गाली दी होती तो मैं उनका मुंह तोड़ देता. गौतम की यह बड़ी बात थी कि उन्होंने उनकी गालियों को नज़रअंदाज़ कर दिया. मुझे लगता है कि घर के अंदर रहने के लिए साजिद खान की एमजी (न्यूनतम गारंटी) खत्म हो गई है और इसलिए साजिद खान के अंदर का राक्षस बाहर आ रहा है. वह एक अच्छे एक्टर रहे हैं और लोग उनकी असलियत नहीं जानते थे, लेकिन अब असली साजिद खान सामने आ रहे हैं."


यह भी पढ़ें- 'कोई भी मेरी मां श्रीदेवी जैसी एक्टिंग नहीं कर पाएगा...', Janhvi Kapoor ने आखिर क्यों कहा ऐसा ?