Bigg Boss 16: कौन हैं 'बुबा' जिससे MC Stan करने वाले हैं शादी? शो में रैपर मां ने किया खुलासा
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में रैपर एमसी स्टेन को कई बार बुबा का नाम लेते हुए फैंस ने देखा होगा. शो में ये सलाव स्टेन की मां से पूछा गया कि वे शादी कब कर रहे हैं?
![Bigg Boss 16: कौन हैं 'बुबा' जिससे MC Stan करने वाले हैं शादी? शो में रैपर मां ने किया खुलासा Bigg Boss 16: Who is MC Stan girlfriend Buba whom rapper going to marry Bigg Boss 16: कौन हैं 'बुबा' जिससे MC Stan करने वाले हैं शादी? शो में रैपर मां ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/c0a1a1b2f623860f22c7d8be3b1ec4a21673524950069632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: रैपर एमसी स्टेन रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में वह मंडली के सदस्य हैं जिसमें साजिद खान समेत अन्य लोग शामिल हैं. एमसी स्टेन को घर के सदस्य उनकी गर्लफ्रेंड अनम शेख यानि 'बुबा' के नाम से अक्सर चिढ़ाते हैं. यहां तक कि घरवालों ने उनकी मां वाहिदा तडवी के सामने रैपर की टांग खिंचाई करने का मौका भी नहीं छोड़ा. दोनों की शादी के प्लान को लेकर शो में रैपर की मां से सवाल किए.
हाल ही में फैमिली वीक के दौरान एमसी स्टेन की मां ने घर में एंट्री और अपने बेटे से मिलने के बाद फूट-फूट कर रोने लगीं. मां-बेटी की जोड़ी ने कुछ दिल को छू लेने वाले पल साझा किए जब एमसी स्टेन ने उन्हें गले लगाया और चूमा. बाद में, उनकी मां ने अन्य घरवालों के साथ बैठी और वे सब हंसी मजाक करने लगे.
एमसी स्टेन और बुबा कब करेंगे शादी?
शालिन भनोट और शिव ठाकरे ने रैपर की मां से बुबा के बारे में पूछा और उन्होंने कहा, "वह एक अच्छी लड़की है." बाद में उन्होंने उससे पूछा कि क्या अगले साल शादी होने वाली है. इस पर वह भगवान की मर्जी कहकर हंसने लगीं. रैपर मां की इस बात को सुन कर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बुबा उससे मिलने घर आई थी.
View this post on Instagram
एमसी स्टेन की मां ने भी शालिन को सलाह दी थी कि झगड़े के दौरान किसी के माता-पिता और परिवार के सदस्यों को न घसीटें. भनोट ने तुरंत एमसी स्टेन को गाली देने और उनके परिवार को लड़ाई में घसीटने के लिए हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी. उन्होंने अर्चना गौतम को रैपर के साथ गाली-गलौज और झगड़े में शामिल न होने की सलाह भी दी. वहीदा ने शिव से यह भी कहा कि वह उनकी और एमसी स्टेन की दोस्ती उन्हें बहुत प्यारी लगती है.
यह भी पढ़ें- पारितोष का झूठ आएगा सबके सामने, घरवालों के सामने गुंडे करेंगे खूब पिटाई, रोमांस में डूबेंगे अनुज अनुपमा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)