Bigg Boss 16: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज? इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया बताया नाम
देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. शो को जल्द ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिलने वाले हैं. मगर शो कौन जीतेगा इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है.
![Bigg Boss 16: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज? इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया बताया नाम Bigg Boss 16 Whose name will be crowned Bigg Boss pratik sahajpal reveal Bigg Boss 16: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज? इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया बताया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/418e7c31ce4f5ef1220e9278a52c28a71675435362352632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के बीते सीजन बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे. पहले दिन से ही उन्होंने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह सुर्खियां बटोरीं. यंग कंटेस्टेंट तब सुर्खियों में आए जब वह बिग बॉस ओटीटी में एक कंटेस्टेंट थे और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से शो में कहर ढाया था.
लगभग हर रोज घर वालों से उनकी लड़ाई होती थी. वह शो के फर्स्ट रनर-अप बनकर उभरे. उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. बिग बॉस हाउस में अपनी मौजूदगी के बाद, एक्टर को टेलीविजन, वेब सीरीज आदि में कई भूमिकाओं की पेशकश की गई है. उन्हें रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था, जहां उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला था. अभिनेता को आखिरी बार सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में देखा गया था जहां वह सीरियल के लीड में से एक थे.
हाल ही में, मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतीक से पूछा गया कि बिग बॉस 16 के टॉप तीन कंटेस्टेंट्स कौन होंगे, इस पर अभिनेता ने कहा कि टॉप तीन तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल थे.
View this post on Instagram
यह पूछे जाने पर कि बिग बॉस 16 कौन जीतेगा, अभिनेता ने कहा, "बेस्ट कंटेस्टेंट को ही शो जीतना चाहिए क्योंकि अगर मैं कुछ भी कहता हूं तो यह विवाद में बदल जाता है, इसलिए बेहतर है कि मैं कुछ न बोलूं."
यह भी पढ़ें- GHKKPM: 'गुम है' की पाखी का पागलपन देख ऑडियंस को आ गया गुस्सा, सोशल मीडिया पर सुनाए ऐसे-ऐसे ताने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)