Bigg Boss 16: किसी मंडली का हिस्सा नहीं बनेंगे विकास मनकतला, वाइल्ड कार्ड एंट्री पर कहा- मुखौटा पहने लोग मुझे पसंद नहीं
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आखिरकार किसी एक्टर की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. टीवी एक्टर विकास मनकतला शो में एंट्री करने वाले हैं. इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
Bigg Boss 16 Wild Card Contestant Vikkas Manaktala: पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में 2 महीने बाद आखिरकार किसी कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विकास मनकतला (Vikkas Manaktala) हैं. ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने एक्टर की एंट्री की पुष्टि कर दी है.
बिग बॉस 16 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
7 दिसंबर 2022 को ‘बिग बॉस’ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वाइल्ड कार्ड एंट्री की अनाउंसमेंट हुई. विकास मनकतला शो में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे. मेकर्स ने अनाउंसमेंट के साथ एक क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें विकास का दबंग वाला अंदाज देखा जा सकता है. क्लिप में विकास कहते नजर आ रहे हैं कि, वह बिग बॉस हाउस में किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं होंगे.
बिग बॉस में नहीं बनेंगे मंडली का हिस्सा
विकास ने कहा, “मुझे छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा आ जाता है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि, कौन कैसा है. मुखौटा पहने हुए लोग मुझे नहीं पसंद है. मैं किसी मंडली का हिस्सा होने नहीं जा रहा हूं. मेरा अगर कोई कॉम्पटीटर होगा तो वह सिर्फ मैं होउंगा.” विकास के इस वीडियो से साफ है कि, अब बिग बॉस के घरवालों का कॉम्प्टीशन बढ़ने जा रहा है. विकास के एटीट्यूड से लगता है कि, अब घर में ढेर सारे हंगामे देखने को मिलेंगे.
Bigg Boss house mein hone jaa rahi hai ek wild card entry. Are you excited to see a new face in the show? 😍
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 7, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri 10PM aur Sat-Sun 9PM, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/mKK7lye1gT
विकास का करियर
बात करें विकास के करियर की तो वह छोटे पर्दे के जाने-माने चेहरे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ शो से की थी. इसके बाद उन्होंने 5 साल का ब्रेक ले लिया था और साल 2013 में उन्होंने सीरियल ‘मैं ना भूलूंगी’ से कमबैक किया था. वह अभी तक ‘गुलाम’, ‘ये है आशिकी’, ‘लाल इश्क’, ‘बालवीर’, ‘नमः’ और ‘झांसी की रानी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शिव ने कबूला मराठी 'बिग बॉस' में हो गया था प्यार, बोले- हाथ पर नाम भी लिखवा लिया था