Bigg Boss 16 Wild Card Entry: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में श्रीजिता डे (Sreejita De) की फिर से वापसी हो रही है. श्रीजिता पहली एविक्टेड कंटेस्टेंट थीं. एक्ट्रेस के एविक्शन से उनके फैंस के बीच काफी नाराजगी थी, क्योंकि वह शो में काफी एक्टिव थीं और अपने मुद्दे भी रख रही थीं. हालांकि, अब आखिरकार उनकी वापसी हो चुकी है. शो में आते ही उनका टीना दत्ता (Tina Datta) के साथ जंग छिड़ गई है.


टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘उतरन’ में साथ में काम किया है. दोनों इस शो के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे. उनके बीच का बॉन्ड अच्छा नहीं है. श्रीजिता ने पहले कहा था कि, टीना की कुछ हरकते हैं, जिसकी वजह से उनकी नहीं बनती है. खैर, श्रीजिता ने बिग बॉस में आते ही टीना दत्ता से दुश्मनी मोल ले ली है. उन्होंने एक्ट्रेस को बेघर करने की भी धमकी दी है.


श्रीजिता डे ने टीना दत्ता को बताया निगेटिव एनर्जी


श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ में अपने वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रोमो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, श्रीजिता को देखते ही निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) समेत बाकी घरवाले काफी से झूम उठते हैं. श्रीजिता एक्टिविटी रूम में होती हैं, जहां टीना दत्ता को बुलाया जाता है. श्रीजिता और टीना के बीच बहस हो जाती है. श्रीजिता टीना को कहती हैं, “आप अंदर से बहुत ज्यादा ब्लैक हैं. आपके दिल में बहुत सारी निगेटिव एनर्जी है.”






फूट-फूटकर रोईं टीना दत्ता


श्रीजिता की बातों से टीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि, प्लीज मेरा एनर्जी बेकार मत करो. इसके बाद श्रीजिता कहती हैं कि, तुम्हें आउट करने का समय आ गया है. टीना बोलती हैं कि, वह आउट करेंगी. इसके बाद बिग बॉस हाउस में श्रीजिता आती हैं और सभी घरवालों को गले लगाती हैं. बाद में टीना बिग बॉस से शिकायत करते हुए कहती हैं, “आप क्यों मेरे साथ खेलते हो. आपको मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं हो रहा था क्या.” श्रीजिता टीना को चिढ़ाते हुए शालीन को गले भी लगाती हैं. टीना को फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा जा सकता है. प्रियंका ये सब देखते हुए कहती हैं, “अब आएगा मजा.”


श्रीजिता डे के अलावा टीवी एक्टर विकास मनकतला (Vikkas Manaktala) की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. अब देखना होगा कि, उनके आने से बिग बॉस हाउस में क्या-क्या होता है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: किसी मंडली का हिस्सा नहीं बनेंगे विकास मनकतला, वाइल्ड कार्ड एंट्री पर कहा- मुखौटा पहने लोग मुझे पसंद नहीं