MC Stan का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक, फैंस से बोले- कुछ भी हो स्कैम हो सकता है
MC Stan Youtube Hacked: एमसी स्टैन का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया है. एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम पर फैंस को इस स्कैम की जानकारी दी.
MC Stan Youtube Hacked: बिग बॉस 16 विनर और रैपर एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो अपने फैंस के टच में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में एमसी स्टैन का यूट्यूब अकाउंट हैक हो गया. रैपर ने इंस्टाग्राम पर फैंस को इसकी जानकारी दी ताकि फैंस को अलर्ट कर सके.
MC स्टैन का अकाउंट हुआ हैक
एमसी स्टैन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- फैंस किसी ने मेरा यूट्यूब अकाउंट हैक कर लिया है और मुझे नहीं पता कि सीन क्या है. सब्र करो थोड़ा. इसके बाद एमसी स्टैन ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें, उनके यूट्यब वीडियो पर QR कोड शो हो रहा है. एमसी स्टैन ने लिखा- QR कोड स्कैन मत करना और कौनसी लिंक पर जाना मत क्लिक करना. कुछ भी हो स्कैम हो सकता है. पब्लिक किसी लिंक पर क्लिक मत करना.
एमसी स्टैन की बात करें तो वो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बिग बॉस 16 में भी उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिला था. फैंस ने उन्हें भर-भरकर वोट्स किए थे.
कौन हैं एमसी स्टैन?
एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्हें ट्रैक बस्ती का हस्ती से नेम-फेम मिला था. एमसी स्टैन के सॉन्ग्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. एमसी स्टैन लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. बिग बॉस 16 में भी वो अपनी जूलरी और लग्जरी जूते फ्लॉन्ट करते दिखे थे. बिग बॉस में एमसी स्टैन की नैचुरल पर्सनैलिटी देखने को मिली थी, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. शो जीतने के बाद उन्होंने सलमान खान के साथ फोटोज भी क्लिक कराई थी और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
वो अपनी पर्सलन लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. साथ ही उन्हें पब्लिक गैदरिंग और मीडिया इंटरेक्शन में भी कम ही देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- 'गुम हैं किसी के प्यार में' से पहले टीवी की सई को देने पड़े थे 100 ऑडिशन, फिर ऐसे मिला करियर का सबसे बड़ा रोल