Bigg Boss 16 Winner: फिनाले से पहले जय भानुशाली ने बिग बॉस पर कसा तंज, बताया- कौन बनेगा विनर
Bigg Boss 16 Winner: टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ के विनर पर चर्चा तेज है. इस बीच फिनाले से पहले जय भानुशाली ने बिग बॉस को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है. आइए आपको इस बारे में बताएं.

Jay Bhanushali On Bigg Boss 16: जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले नजदीक आ रहा है, विनर को लेकर बज तेज हो रहा है. कोई एमसी स्टेन (MC Stan), तो कोई शिव ठाकरे (Shiv Thakarey) या फिर लोग प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) को विनर के रूप में देख रहे हैं. ज्यादातर चर्चा विनर के रूप में प्रियंका के ही चर्चे हो रहे हैं. लोगों को इसलिए भी ज्यादा चांसेस लग रहे हैं, क्योंकि वह कलर्स का चेहरा हैं. अब जय भानुशाली ने भी बिग बॉस के मेकर्स को ताना दिया है.
जय भानुशाली ने बिग बॉस की बताई सच्चाई
जय भानुशाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में जय भानुशाली ने बिग बॉस पर लगे उन इल्जामों पर निशाना साधा है, जो हमेशा शो पर लगते रहे हैं. सामने आए वायरल वीडियो में जब जय भानुशाली से पूछा गया कि, उन्हें क्या लगता है कि प्रियंका और शिव में से कौन विनर बनेगा? इस पर जय पूछते हैं, “उनमें से कलर्स का कौन है?” जब पैपराजी ने प्रियंका का नाम लिया तो जय ने कहा, “तो उसके जीतने के चांसेस उसके हैं. उसके बाद शिव हो सकता है.”
View this post on Instagram
प्रियंका ने किया कलर्स का फेमस शो
बता दें कि, प्रियंका चाहर चौधरी ने ‘बिग बॉस’ में आने से पहले उड़ारियां (Udaariyaan) में काम किया था. वह अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के साथ शो मे नजर आई हैं. उनका गेम प्लान भी हमेशा सॉलिड रहता है. प्रियंका को ही विनर बताया जा रहा है. खैर अब ग्रैंड फिनाले में ही मालूम पड़ेगा कि किसके हाथ में ट्रॉफी जाती है.
बिग बॉस पर लगे ये इल्जाम
‘बिग बॉस’ पर यूं तो कई इल्जाम लगे, लेकिन सबसे ज्यादा इल्जाम पक्षपात होने का लगा है. अक्सर देखा गया है कि, हर सीजन की ट्रॉफी ज्यादातर उन सितारों ने हासिल की है, जो कलर्स के फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं. चाहे सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) तक, इतिहास गवाह है कि कलर्स से जुड़े कई सितारों ने ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी अपने नाम की है.
यह भी पढ़ें- इस टीवी एक्ट्रेस को कैंसर में सिंपैथी के बदले मिल रहे खूब सारे ताने, बोलीं- ‘अगर कोई सर्वाइवर है तो जीना छोड़ दे’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

