Bigg Boss 16: दूसरी बार इतिहास रचने से चूक गए शिव ठाकरे, पक्के दोस्त ने हथियाई ट्रॉफी
Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विनर का ऐलान हो गया है. इस शो को MC Stan ने अपने नाम कर लिया है और शिव ठाकरे ट्रॉफी के इतने करीब आकर चूक गए.
![Bigg Boss 16: दूसरी बार इतिहास रचने से चूक गए शिव ठाकरे, पक्के दोस्त ने हथियाई ट्रॉफी Bigg Boss 16 Winner is mc stan and shiv thakare bigg boss 16 first runner up Bigg Boss 16: दूसरी बार इतिहास रचने से चूक गए शिव ठाकरे, पक्के दोस्त ने हथियाई ट्रॉफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/abd97f5c958687cd74cb9f925971af6e1676226484623657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Winner Name: छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) को आखिरकार अपना विनर मिल ही गया. पिछले चार महीनों से चल रहे इस विवादित शो के विनर बने हैं MC Stan. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि शिव ठाकरे ही शो के विनर बनने वाले हैं, जिन्होंने पहले 'बिग बॉस मराठी' की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अब उन्होंने 'बिग बॉस 16' का भी खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश. फैंस लगातार शिव ठाकरे को अपना सपोर्ट दे रहे हैं और उन्हें अपना प्यार दे रहे थे लेकिन ट्रॉफी को उनके दोस्त MC Stan ले गए.
शिव को मिला सपोर्ट
शिव ठाकरे (Shiv Thakare) शुरू से ही 'बिग बॉस' में चर्चा का विषय बने रहे. उनकी मंडली ने शो में लोगों का खूब मनोरंजन किया. पहले दावा किया जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी शो की विनर होंगी और फिर बाद में शिव ठाकरे के नाम पर मुहर लगी लेकिन बाद में शो का पूरा गेम ही बदल गया और शो के विनर बन गए MC Stan और सेकेंड रनरअप बन गई हैं प्रियंका चौधरी. टॉप 3 में सबसे पहले बाहर होने वाली प्रियंका ही थीं. आपको बता दें मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 16' के विनर के तौर पर शिव ठाकरे के नाम लिया था. शहनाज के अलावा बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला ने भी फिनाले की रेस में शिव ठाकरे को अपना फेवरेट बताया था. यहां तक कि रणविजय ने भी शिव को ही सपोर्ट किया था.
खूब बेले पापड़
इस शो को जीतने के लिए शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने लोगों का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन फिर भी वो ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर रह गए. शिव ठाकरे अपनी सादगी और अनोखे अंदाज के कारण फैंस के चहेते बन गए थे. आज भले ही शिव ठाकरे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शिव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. जी हां, शिव कभी चॉल में रहा करते थे और बहन के साथ मिलकर दूध और अखबार बेचा करते थे.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को शालीन भनोट ने किया मना, जानिए क्या थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)