Bigg Boss 16 Winner MC Stan: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss Finale) के विनर का ऐलान हो गया है. इस बार 'बिग बॉस' की चमचमाती हुई ट्रॉफी MC Stan के नाम हुई है. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में सब ट्रॉफी की जंग लड़ रहे हैं और उनमें से ही एक थे MC Stan, जिन्होंने सबको पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली और अब वो 'बिग बॉस 16' के विनर बन गए हैं. MC Stan पहले से ही यंग जनरेशन के बीच अपने रैप सॉन्ग की वजह से मशहूर थे और अब वो विनर बनकर वाहवाही लूट रहे हैं. 


MC Stan के गाने हैं मशहूर
MC Stan के बारे में बात करें तो उनका असली नाम अल्ताफ शेख है और वो पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था यही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि MC Stan मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी गा चुके हैं. MC Stan को उनके गाने 'वाटा' के लिए सबसे ज्यादा नाम मिला. ये गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि वो यंग जनरेशन के बीच में छा गए. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर करीब 21 मिलियन व्यूज मिले थे.


करोड़ों रुपए कमाते हैं MC Stan
MC Stan सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में उनकी कमाई करोड़ों की है. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो MC Stan  50 लाख की सपत्ति के मालिक हैं. वह हर महीने अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं. गरीब परिवार में जन्मे MC को उनके घरवाले खूब ताने दिया करते थे क्योंकि गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे. MC Stan ने आज जो मुकाम हासिल किया उसके लिए उन्होंने दिलो जान से मेहनत की और उन्होंने अपने इसी स्ट्रगल को गाने के जरिए बताना शुरू कर दिया और बस फिर क्या था सफलता उनके कदम चूमने लगी. 


ये भी पढ़ें -  Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: किसके सिर सजेगा बिग बॉस का ताज, सलमान खान आज सुनाएंगे जनता का फैसला