Bigg Boss 16 Winner MC Stan: दुनिया के फेमस रैपर्स में से एक एमसी स्टेन (MC Stan) ने कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके फैंस रैपर के विनर बनने पर एक तरफ बहुत खुश हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रॉफी के लायक नहीं बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये अनफेयर हुआ है. हालांकि, एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग है ही इतनी तगड़ी कि ज्यादा एक्टिव न रहने के बावजूद वह शो जीत गए.


एमसी स्टेन भारी वोटों के साथ ‘बिग बॉस 16’ के विनर (Bigg Boss 16 Winner) बने. फैंस काफी खुश हैं. स्टेन के विनर बनने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक और चर्चा हो रही है. दरअसल, स्टेन की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से उन्होंने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है. ये हम नहीं, बल्कि उनके फैंस कह रहे हैं.


विराट कोहली से आगे निकले स्टेन


दरअसल, स्टेन के विनर बनने के बाद उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया गया. भले ही विराट की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, लेकिन हालिया पोस्ट में उन्हें स्टेन से कम लाइक्स मिले हैं. एमसी स्टेन के लेटेस्ट पोस्ट को जहां 4 मिलियन लोगों ने पसंद किया, वहीं विराट के लेटेस्ट पोस्ट पर सिर्फ 2 मिलियन लाइक्स हैं. स्टेन के एक फैन पेज से दोनों के लेटेस्ट पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. एक तस्वीर में स्टेन सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं विराट के पोस्ट में वह मैदान पर दिख रहे हैं.






स्टेन के विनर बनने पर उठे सवाल


फैंस के जीतने पर सोशल मीडिया का एक ग्रुप नाराज है. एक यूजर ने कहा, “एमसी स्टेन ने भारी वोट के साथ जीत हासिल की, लेकिन क्या वह इसके लायक थे? शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी ने शो को दिल से खेला. ऐसे तो विराट कोहली बीबी के घर में साढ़े चार महीने सोकर निकाल दे, तब भी वह जीत जाएगा. इंवॉल्वमेंट की कोई वैल्यू नहीं है.” एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि, लोग विराट कोहली को सोते हुए देखकर भी उन पर प्यार लुटाएंगे. एक यूजर ने स्टेन और विराट की तुलना न करने की नसीहत दी.


















बता दें कि, एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग इंस्टा पर 8.8 मिलियन है, जबकि विराट कोहली को 236 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- शादी से पहले थाईलैंड में बैचलरेट पार्टी एंजॉय कर रहीं TV की ये हसीना, Aly Goni के साथ भी जुड़ चुका है नाम