Bigg Boss 16 Finale: 'मुझे लगा सलमान सर मजाक कर रहे हैं,' एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस 16' का विनर बनने पर ऐसे किया रिएक्ट
Bigg Boss 16 Winner: टी वी के फेमस शो 'बिग बॉस 16' का खिताब रैपर एमसी स्टेन ने जीता है. इस बीच एमसी स्टेन ने बताया है कि एक बार को उनको लगा कि सलमान खान का एलान मजाक लगा था.
MC Stan Bigg Boss 16 Winner: फेमस रैपर एमसी स्टेन को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के चैंपियन के रूप में चुना गया है. इस जीत के साथ हर तरफ एमसी स्टेन की चर्चा हो रही है. रविवार देर रात 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने एलान कर दिया कि बिग बॉस के विनर एमसी स्टेन बने हैं. इस बीच एमसी स्टेन को अपनी इस शानदार जीत पर यकीन नहीं हुआ. जिसको लेकर एमसी स्टेन (MC Stan) ने कहा है कि उनको लगा की सलमान खान उनके साथ मजाक कर रहे हैं.
एमसी स्टेन को जीत पर नहीं हुआ यकीन
'बिग बॉस 16' का खिताब जीतने के बाद एमसी स्टेन से जुड़ा एक न एक नया अपडेट सामने आ रहा है. इस बीच एमसी स्टेन ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनको अपनी इस जीत पर एक समय यकीन ही नहीं हुआ. एमसी स्टेन ने कहा है कि- 'जब मैं स्टेज पर था और सलमान सर ने मेरे नाम का एलान किया तो उस समय मुझे लगा कि सलमान सर मेरे साथ मजाक कर रहे हैं. लेकिन जब उन्होंने मुझे गले लगाया तो उसके बाद कहीं जाकर मुझे ये यकीन हुआ कि हां मैं ही बिग बॉस 16 का चैंपियन बना हूं.
'इस खास जीत के लिए मैं लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे बिग बॉस सीजन 16 का विनर बनाया है. ये जीत कई मायनों में मेरे लिए बेहद खास है. इससे ये साबित होता है कि पब्लिक मुझे कितना पसंद और प्यार करती है.'
View this post on Instagram
For the first time I saw Big Boss from day 1 to day 120 only because of MC Stan. If Stan didn't win Bigg Boss then it would have hurt a lot because I spent so many days in Bigg Boss unnecessarily. Now Stan has won and I am very happy.❤️🏆#MCStanBB16Winner #MCStan #BiggBoss16 pic.twitter.com/PTzOAp9gPD
— Oops! I'm Akshay (@Ch7Akshay) February 13, 2023
एमसी स्टेन ने इन कंटेस्टेंट को दी मात
'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) ने बतौर चैंपियन शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम को मात दी है. इस सीजन शिव ठाकरे रनर अप और प्रियंका चाहर चौधरी तीसरे पायदान पर मौजूद रही हैं. 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का विनर बनने के बाद एमसी स्टेन को 31 लाख रुयपे का कैश प्राइज और एक कार मिली है. साथ ही बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी भी एमसी स्टेन के हाथ ली है.
यह भी पढ़ें- Sid Kiara Reception: पार्टी में पहुंचते ही दिखीं सास नीतू सिंह तो Alia Bhatt ने क्या किया? देखिए वीडियो