MC Stan Life Story: बचपन में देखी गरीबी और खून-खराबा, गलत संगत में आकर किए ऐसे-ऐसे काम, अब एमसी स्टेन ने बयां की अपनी असली कहानी
MC Stan On His Childhood: ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने बताया कि उनका बचपन किन मुश्किलों से गुजरा है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
MC Stan On His Childhood: 'बिग बॉस 16' के विनर बन चुके एमसी स्टेन (MC Stan) इन दिनों सुर्खियों में हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) तक को पीछे कर दिया है. आज उनका बड़े-बड़े लोगों के साथ उठना बैठना है. हालांकि, उनका बचपन बहुत मुश्किलों भरा रहा. बस्ती में गलत काम होना, गलत लोगों से इंफ्लुएंस होना और गरीबी देखने तक, स्टेन ने छोटी सी उम्र में काफी कुछ देखा. अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.
स्टेन ने बताई गरीबी की कहानी
यूट्यूबर रणवीर से बातचीत में एमसी स्टेन ने बताया कि जहां बचपन में रहते थे, वह जगह बहुत खराब थी. वहां खून-खराबा आम बात थी. बस्ती में सभी लोग गलियों में इकट्ठा हो जाते थे तो लोग गलत समझते थे, लेकिन कोई ये नहीं जानता था कि वे क्यों अपना घर छोड़ गलियों में बैठे हैं. उस बस्ती में लोगों का घर बहुत छोटा होता है. इतना छोटा रूम होता है कि तीन लोगों से ज्यादा वहां कोई रह नहीं सकता था. उनके घर का भी यही हाल था. इस वजह से उनका ज्यादा समय गलियों में लोगों के साथ बीता.
ऐसा था स्टेन का बचपन
एमसी स्टेन ने ये भी बताया कि वहां के लोग इतने खुराफाती थे कि स्कूल में आधा मर्डर तक हो गया था. उस वक्त स्टेन बहुत छोटे थे. मां-बाप को भनक भी नहीं थी कि एमसी स्टेन जहां पढ़ते हैं, वहां ऐसा हाल है. जब बात मर्डर तक पहुंची, तब उनके मां-बाप ने रैपर का स्कूल बदला और केवी में जाने के बाद उनमें थोड़ा सुधार आया था. स्टेन ने अपने बचपन के बारे में ये भी बताया कि कैसे उनके सामने कई बार कत्ल हुए. एक बार वह बहुत छोटे थे और खिड़की पर बैठे थे, तब उन्होंने एक गैंगस्टर को किसी का खून करते हुए देखा था. एक बार बर्थडे पार्टी में ही आपस के दोस्तों ने ही उनके दोस्त को मार दिया था. इसकी वजह से वह दो-तीन दिन तक सो नहीं पाए थे.
स्कूल के दिनों में स्टेन ने देखे ऐसे दिन
एमसी स्टेन ने कहा कि उन्होंने स्कूल के दिनों में अपना पहला गाना लिखा था. उन्होंने अपनी बस्ती के ऊपर ही गाना लिखा था. स्टेन ने बताया कि पूरे पुणे में उनकी बस्ती बदनाम थी और उसे डेंजरस भी कहा जाता था. वहां पर सुपारी लेकर कोई भी किसी पर भी हमला करते देते थे और जेल चले जाते थे. वहां के लोगों का मानना था कि यहां उन्हें खाना नहीं मिलता था, कम से कम जेल में लोगों को खाने को तो मिलेगा. वहां खुलेआम ये सब होता था. इसकी वजह स्टेन ने गरीबी को बताया.
View this post on Instagram
स्टेन ने बताया कि एक फेज आया, जब वह अपने दोस्तों से इंफ्लुएंस होकर गलत काम करने लगे थे. स्टेशन पर खड़े होकर धमकाकर लोगों से फोन वगैरह छीनते थे. हालांकि, बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. आज वह अपने मां-बाप को अपना दोस्त बताते हैं. स्टेन ने बताया उस एरिया में लोगों को पैसों की जरूरत होती है, इसलिए लोग मजबूरी में ऐसा काम करते हैं. उन्होंने लोगों को नसीहत दी कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. ये गलत चीज है.
सलमान खान ने स्टेन को दी ये नसीहत
एमसी स्टेन ने ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें जिंदगी के बारे में क्या नसीहत दी. स्टेन ने बताया कि उन्हें भाईजान से बहुत कुछ सीखने को मिला. स्टेन ने बताया कि जब वह ऑफ-स्क्रीन सलमान खान से मिलने गए तो उन्होंने फील किया कि वह बहुत ज्यादा रियल हैं. उन्होंने कहा, “वह मुझे मेरे घर की तरह समझा रहे थे. अपने की तरह.” सलमान ने स्टेन को अपने मां-बाप के लिए एक घर भी खरीदने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma ने नहीं बल्कि इस हसीना ने कॉमेडियन को अपने शो में बुलाया, खुशी के मारे कही ये बात