Bigg Boss 16 Winner: क्या अडल्ट वेब सीरीज में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस बनेगी 'बिग बॉस 16' की विनर? लोग लगा रहे हसीना के नाम पर मुहर
Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' का फिनाले 12 फरवरी को होना है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है लोगों की धड़कनें भी बढ़ रही है, इस बीच हम आपको शो कीं कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में बताएंगे.
![Bigg Boss 16 Winner: क्या अडल्ट वेब सीरीज में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस बनेगी 'बिग बॉस 16' की विनर? लोग लगा रहे हसीना के नाम पर मुहर Bigg Boss 16 Winner Prediction about contestant Priyanka Chahar Chaudhary actress is on trend Bigg Boss 16 Winner: क्या अडल्ट वेब सीरीज में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस बनेगी 'बिग बॉस 16' की विनर? लोग लगा रहे हसीना के नाम पर मुहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/b9695086baa209907155649911f246b41675926082741657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Winner Prediction: 'बिग बॉस 16' (Bigg Bos 16 Finale) का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, फैंस और घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की धड़कनें तेज हो रही हैं. अभी इस वक्त में घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट मौजूद हैं- प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट. इन सभी के नाम पर लोग अपने-अपने दांव लगा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा भी नाम है, जो इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है और उम्मीद की जा रही है कि वही नाम ही इस बार 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
प्रियंका के बारे में
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का विनर कौन है अभी इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) के नाम के चर्चे हर तरफ हैं. कहा जा रहा है कि वे ही इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी घर लाने वाली हैं. प्रियंका आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं. एक्ट्रेस का असली नाम परी चौधरी है, लेकिन न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर उन्होंने अपना नाम परी से प्रियंका कर लिया. प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर उन्हें पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला.
अडल्ट वेब सीरीज में भी किया काम
प्रियंका ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और पहली बार वो एक एरोटिक वेब सीरीज में नजर आईं. उन्होंने उल्लू एप की एडल्ट वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में काम किया. हालांकि, इसके लिए उन्हें कुछ प्रसिद्धि नहीं मिली. फिर उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और फिर वो घर-घर पहचानी जाने लगीं. 'बिग बॉस' में आने से पहले वो 'ये है चाहतें', 'सावधान इंडिया' और 'गठबंधन' जैसे शोज में देखा गया है. इसके अलाव वो 'पेंडिंग लव', 'लतीफ टू लादेन' और 'कैंडी ट्विस्ट' जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं. लेकिन प्रियंका को असली पहचान सीरियल 'उडारियां' से मिली.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: विक्टिम कहने पर स्टैन से खफा हुए शालीन, गुस्से में बोले- 'अब तेरी पसंद से चलूं क्या'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)