Bigg Boss 17: बाहर आते ही अभिषेक कुमार बोले जय श्रीराम, फर्स्ट इंटरव्यू में कहा- 'लड़कियों से ज्यादा अब उनकी मां मेरी फैन हैं'
Bjgg Boss 17: बिग बॉस की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है. अभिषेक कुमार सेकंड रनरअप रहे हैं. अभिषेक ने शो से बाहर आने के बाद मीडिया से अपनी जर्नी के बारे में बात की.
Bigg Boss 17: बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हो गया है. शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है लेकिन दिलों में अभिषेक कुमार ने जगह बना ली है. अभिषेक को हर किसी ने बहुत पसंद किया है. तभी वह टॉप 2 में अपनी जगह बना पाए. शो से बाहर होने के बाद अब टॉप कंटेस्टेंट मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. अभिषेक कुमार ने भी अपनी जर्नी के बारे में बातचीत की. उन्होंने इंटरव्यू में अपनी जर्नी से लेकर ईशा तक हर किसी के बारे में बातचीत की.
अभिषेक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जर्नी बहुत अच्छी थी. उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे बड़े डर से बिग बॉस के घर में दो दिन में ओवरकम किया. अभिषेक ने कहा- जब मैंने एंट्री किया तो मैं ये सोचकर आया था कि मैं विनर बनूंगा. ये ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन दुनिया का दिल जीत लिया इससे बड़ी क्या चीज हो सकती है. जो भी मुझसे मिल रहा है वो बोल रहा है आप डिसर्विंग थे.
ईशा के बारे में की बात
अभिषेक ने बताया कि मैंने पिछले एक साल से उसे कोई मैसेज नहीं किया था. फिर बिग बॉस में जो हुआ उसे फेस करना पड़ा. हमारा कोई कनेक्शन नहीं है. सब खत्म हो गया है. अभिषेक ने आगे कहा- जो भी हुआ मुझे बाहर आकर पता चला सब अच्छा ही हुआ है तो जय श्री राम.
फैन फॉलोइंग पर बोले
अभिषेक ने आगे फैन फॉलोइंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे बाहर आकर पता चल रहा है कि लड़कियों से ज्यादा उनकी मां मेरी फैन हैं. मैं माताओं को बस नमस्कार करना चाहूंगा.
समर्थ को थप्पड़ मारने पर किया रिएक्ट
उन्होंने कहा- मैं नहीं चाहता था कि वो थप्पड़ लगे लेकिन वो मेरा रिएक्शन ऐसा निकल गया. पर मुझे सुनने में आया है कि मैं उसके बाद से हीरो बन गया हूं. पर वो अच्छी बात नहीं है. मारना नहीं चाहिए. मैं गिल्टी हूं.