Bigg Boss: इन दिनों बिग बॉस 17 सुर्खियों में छाया हुआ है. इमोशनल मोमेंट पहले से ही इस सीजन में देखने को मिल चुका हैं और काफी झगड़े भी हो रहे हैं. दो हफ्तों के अंदर दर्शकों ने कई कंटेस्टेंट को आंसू बहाते देखा है. शो में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और कई अन्य लोग रो चुके हैं. 


बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार फूट-फूटकर रोए


घर में एक्स कपल अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय हैं. कहानी में ट्विस्ट ये है कि ईशा के मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी एंट्री कर ली है. समर्थ की एंट्री पर अभिषेक कुमार को एक बड़ा झटका लगा. वह सिसकते रहे और रोते रहे और अपने आसपास मौजूद सभी लोगों को उन्होंने भावुक कर दिया.


बिग बॉस 16 में अब्दु रोज़िक का अचानक घर से जाना


अब्दु रोजिक अब तक के सबसे प्यारे बिग बॉस कंटेस्टेंट थे. उन्होंने सभी से दोस्ती की लेकिन वे सबसे करीब शिव ठाकरे के थे. जब अब्दु अचानक शो से बाहर हुए, तो शिव ठाकरे और उनकी मंडली शो में खूब रोए थे.


बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता का एलिमिनेशन


जब अंकित गुप्ता बाहर हो गए तो प्रियंका चाहर चौधरी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. वह तब तक रोती रही जब तक अंकित घर से बाहर नहीं चले गए.


बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई


लड़ाई-झगड़े बिग बॉस का हिस्सा हैं. सीजन 15 में लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई. जब तेजस्वी ने गुस्से में उसके प्यार पर सवाल उठाया तो वह रोने लगा. उन्हें टूटते हुए देखना काफी इमोशनल था.


 


बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी की उनकी मां से मुलाकात


पारिवारिक हफ्ते के दौरान, शमिता शेट्टी की मां आईं और इस दौरान मां-बेटी इस शो में खूब रोई थीं. 


बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन का एलिमिनेशन


ये अब तक के सबसे भावुक पलों में से एक है. जब जैस्मीन भसीन एलिमिनेट हुईं तो अली गोनी खूब रोए. ये इतना इमोशनल सीन था कि सलमान खान की भी आंखों में आंसू आ गए.


 


यह भी पढ़ें: तो इस वजह से 'Anupama' के बेटे समर हुए थे शो से बाहर, सागर पारेख ने किया खुलासा