Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बना हुआ है. एक तरफ अंकिता-विक्की की शादीशुदा जिंदगी में अनबन चल रही है. वहीं मुनव्वर फारुकी अपनी लव लाइफ की वजह से खबरों में हैं.


शो में हाल ही में आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. वहीं मुनव्वर पर कई आरोप भी लगाए. आयशा ने कई ऐसी बातें भी बताई जो उन्हें मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी ने उन्हें बताई थी. इसके बाद मुनव्वर ने अपना बचाव करते हुए नाजिला पर आरोप लगाए. अब नाजिला ने इस सब पर रिएक्ट किया है. 


वो रविवार को इंस्टा लाइव लाईं. उन्होंने कहा- 'बहुत सारे लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी. लेकिन  कुछ मेरे साइड की स्टोरी भी खुद ही बता रहे हैं. मेरे बारे में अगर कुछ है तो वो मैं खुद ही बताऊंगी.'



आगे नाजिला ने कहा- 'जो भी चल रहा है मैं उससे सहमत नहीं हूं. लेकिन अब मामला मेरे हाथ से निकल गया है. हां मैंने अपनी लाइफ की पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर की थी. लेकिन जब मैंने वो शेयर किया था, जो मैं बहुत इमोशनल थी. मुझे नहीं पता था कि ये नेशनल टीवी पर आएगा. अगर मेरा इंटेंशन वो ही होता तो ये मैं खुद करती. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया था. ऐसी जगह, जहां मैं नहीं हूं, वहां मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है, ये अनफेयर है. जो चीजें मेरे खिलाफ कही गईं, वो सही नहीं है.'


नाजिला ने कहा, 'मुझे नहीं पता वो ये कैसे कह सकते हैं कि वो मुझसे डरे हुए थे, जो कि उनसे 10 साल छोटी है. वो अपनी स्टोरी फ्लिप कर रहे हैं. खुद को बचाने के लिए मुझे बुरा बना रहे हैं. उन्हें डर था कि मैं चीजें पब्लिक कर दूंगी, लेकिन वो खुद एक हफ्ते पहले बता चुके थे कि वो जानते हैं कि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी. वैसे तो मेरे पास भी कई चीजें उनके खिलाफ हैं. लेकिन मैं उन्हें इस्तेमाल नहीं करूंगी, खासतौर पर जब वो बाहर नहीं है. लेकिन उन्होंने ऐसा किया है. और वो चीजें सच भी नहीं हैं. मैं अगर खुद को डिफेंड करने पर आई तो 10 चीजें और बाहर आएंगी, जिन्हें वो डिफेंड भी नहीं कर पाएंगे. मुझे अपने फायदे के लिए किसी का नुकसान नही करना है. लेकिन मुझे दोनों साइड से धोखा मिला है.'


ये भी पढ़ें- Fighter के ट्रेलर लॉन्च पर इस वजह से नहीं पहुंची दीपिका पादुकोण, पोस्ट शेयर कर कहा- 'अपने स्क्वाड को मिस करुंगी'