Bigg Boss 17: पति विक्की जैन से हुए झगडे के दौरान अंकिता लोखंडे की बात सुन घरवाले हुए शॉक्ड, एक्ट्रेस बोलीं- 'हमारा तलाक का केस...'
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच काफी झगड़े देखऩे को मिले हैं. वहीं एक बार फिर विक्की जैन से झगड़े के दौरान अंकिता ने तलाक की बात की है.
Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 17 भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट्स के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिल रही हैं. सबसे ज्यादा तो अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच बात-बात पर झगड़ा होता नजर आता है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अंकिता और विक्की जैन एक टास्क के दौरान एक दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कहा कि फैंस भी शॉक्ड हो गए.
मुनव्वर को लेकर आपस में भिड़े अंकिता और विक्की जैन
शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क के दौरान अंकिता मुनव्वर की वकील बनी थीं और वे नकली कटघरे में खड़े स्टैंडअप कॉमेडियन के फेवर में केस लड़ रही थी जबकि विक्की उनसे सवाल कर रहे थे. मॉक ट्रायल आयशा खान को लेकर हो रहा था. झगड़े के दौरान, अंकिता ने अपना आपा खो दिया. दरअसल वायरल हो रहे एक क्लिप में, अंकिता और विक्की को झगड़ते हुए देखा गया. इस दौरान बिग बॉस ने इंटफेयर किया और विक्की से अंकिता को बोलने देने के लिए कहा. बिग बॉस ने विक्की से कहा, "उसे खेलने दो." इस पर विक्की सहमत हो गए और अंकिता ने बिग बॉस को थैंक्यू किया.
अंकिता ने विक्की को फिर डिवोर्स लेने की कही बात
हालांकि, विक्की ने अंकिता पर तंज करते हुए फिर कहा, 'बिग बॉस कहना चाह रहे हैं कि अपना गेम खेलना शुरू करो.' इस पर बिग बॉस ने अपना रुख क्लियर किया और कहा कि अंकिता को मुनव्वर के साथ अपनी स्ट्रैटजी डिसकस करने दीजिए. लेकिन इसके बाद भी विक्की ने अंकिता को पोक करना बंद नहीं किया. इसके बाद अंकिता को गुस्सा आ गया और उन्होंने विक्की को वॉर्निंग देते हुए कहा, “आप मेरे साथ ऐसा मत कीजिए क्योंकि हमारी ही ना लड़ाई हो जाए और हमारा ही डिवोर्स केस ना ना चालू हो जाए” अंकिता की इस स्टेटमेंट को सुनकर बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा समेत सभी हैरान रह गए.
अंकिता ने विक्की से पहले भी तलाक लेने की बात कही थी
वैसे ये पहली बार नहीं है जब अंकिता ने तलाक का मुद्दा उठाया है. पिछले हफ्ते तीखी बहस के दौरान अंकिता ने तलाक की मांग कर दी थी. यह सब तब शुरू हुआ जब आयशा खान ने विक्की से उसकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा, जिस पर विक्की ने मजाक किया और एक शादीशुदा आदमी की तकलीफों के बारे में कहा. विक्की की ये बातें सुनकर अंकिता काफी उदास और परेशान हो गई थी.
इसके बाद अंकिता ने विक्की से पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. इस पर विक्की ने जवाब दिया था. “मैं वास्तव में कभी नहीं कह सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं. मैरिड लोग, स्पेशली मेल इस सिचुएशन से गुजरते हैं. वे वास्तव में यह नहीं बता सकते कि वे वास्तव में किस दौर से गुजरते हैं और उन्हें क्या तकलीफ होती है.'' ये सुनकर अंकिता और भी परेशान हो गईं थी. फिर उसने विक्की से कहा था कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो वे तलाक ले लें.