Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. शो की शुरुआत में दोनों के बीच में बॉन्डिंग हुई और फिर दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने खड़ी हो गईं. फिर दोबारा दोनों ने अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दोनों अब अक्सर हर छोटी-छोटी बात पर बहस करती दिख जाती हैं.
फूट-फूट कर रोईं अंकिता लोखंडे
अब शो का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अंकिता मन्नारा से काफी अपसेट दिखीं. दरअसल गार्डन एरिया में कुछ घरवालें बैठकर बात कर रहे होते हैं, जिनमें अंकिता और मन्नारा भी होती हैं. तो मन्नारा अंकिता से कहती हैं आप मन मन में जो कर रही हैं वो मत करिए. यहां से जाइए. फिर अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं. फिर अंकिता सना से कहती हैं- मैं इस लड़की से थक गई हूं. मुझे तकलीफ होने लगी है. मैं ऐसे लोगों के साथ रह नहीं सकती. इतनी गंदी सोच नहीं है मेरी और मैं सच में ऐसी नहीं हूं.
इसके बाद अंकिता विक्की के पास जाकर फूट-फूट कर रोती हैं. वो बोलती हैं- ये मुझे निर्दयी लगती हैं. कुछ कर, मुझे घर जाना है. कलर्स चैनल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मन्नारा के रिएक्शन ने लाया अंकिता से बहुत डिस्टर्ब रिएक्शन.
बता दें कि अंकिता और मन्नारा का रिश्ते में शुरू से ही थोड़ा सा प्यार, थोड़ी सी कड़वाहट देखने को मिल रही थी. लेकिन अब दोनों एक-दूसरे का चेहरा भी देखना नहीं चाहती हैं. उनके बीच में काफी बहस भी होती है. वहीं मन्नारा की वजह से अंकिता ने मुनव्वर फारुकी के साथ भी दोस्ती खत्म कर दी है.