Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इस शो के तमाम कंटेस्टेंट की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इन सबके बीच अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. सलमान खान के रिएलिटी शो में दोनों के बीच काफी झगड़े होते हुए देखे गए हैं और इस दौरान दोनों के रिश्ते में खटास भी आई है. कईं बार तो अंकिता ने विक्की जैन की हरकतों से तंग आकर तलाक तक की बात कही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में विक्की जैन मुनव्वर फारुकी से बढ़ती अंकिता की नजदीकियों को लेकर भड़कते हुए नजर आएंगें.


मन्नारा को लेकर विक्की और अंकिता में हुई लड़ाई
शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि विक्की जैन मन्नारा के पास आते हैं और उसके खाना ना खाने पर चिंता जताते हुए दिखते हैं. विक्की पूछते हैं,“तूने खाना भी नहीं खाया ना मन्नारा?” विक्की को मन्नारा की चिंता करते देखअंकिता लोखंडे परेशान हो जाती हैं और वहां से चली जाती हैं.


अंकिता के मुनव्वर के बात करने पर विक्की को है प्रॉ़ब्लम
बाद में, अंकिता विक्की से पूछते हुए नजर आती हैं कि वह मन्नारा के साथ क्यों बैठा था और एक अलग जगह पर खाना क्यों खा रहा था. इस पर विक्की गुस्से में चिल्लाते हुए कहते है कि वह जहां चाहें बैठकर खा सकते हैं. जब अंकिता ने उनसे पूछा कि उनकी प्रॉब्लम क्या है. इस पर विक्की जवाब देते हैं, "क्या मैं वहां बैठके खाना भी नहीं खा सकता? तू है मेरी प्रॉब्लम, मैं बैठूंगा."


विक्की ने अंकिता को दिया ये सॉल्यूशन
बाद में विक्की जैन अंकिता पर भड़कते हुए नजर आते हैं. विक्की अंकिता को कहते हैं कि मुनव्वर के साथ उसकी दोस्ती उन्हें परेशान करती है. विक्की अंकिता से कहते हैं, “"तू मुन्ना (मुनव्वर) का हाथ पकड़ के बैठती है. उसको अपसेट होता है तो तू उसे हग करती है. मैं तुझे फ्रीडम देता हूं ना उस समय." विक्की को जवाब देते हुए अंकिता कहती है कि जब वह मन्नारा को अहमियत देते हैं तो उन्हें यह पसंद नहीं आता है. इस पर विक्की कहते हैं, "तू मुनव्वर से बात मत कर. मैं मन्नारा से नहीं करुंगा. तू मुनव्वर से नहीं करेगी."


ये भी पढ़ें:-4 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाला Dhoom का वो एक्टर जिसने सरेआम की थी Suicide की बात, नाम जानेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे