अंकिता लोखंडे की कैप्टेंसी से विक्की जैन को हुई दिक्कत? झगड़े के बीच में बोले- तूझे आता ही क्या है
Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच का झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार दोनों के बीच में किसी न किसी कारण से लड़ाइयां हो रही हैं.
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच में लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं. उनके झगड़ों को सुलझाने के लिए दोनों की मां को भी शो में लाया गया. दोनों मां ने अंकिता और विक्की को समझाया, लेकिन उनकी बातों का कुछ खास असर विक्की और अंकिता पर दिखा नहीं. दोनों अक्सर किसी न किसी कारण से लड़ते नजर आ ही जाते हैं.
अंकिता- विक्की के बीच बढ़ा झगड़ा
शो का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अंकिता और विक्की के बीच में लड़ाई होती दिख रही है. अंकिता विक्की के पास आती हैं और कहती हैं कि आपको और अभिषेक को गार्डन करना है तो विक्की कहते हैं जब रहेगा तब कर लेंगे. तो अंकिता कहती हैं कैप्टन की इज्जत कीजिए. फिर विक्की कहते हैं कैप्टन की इज्जत उनके बर्ताव से होगी. सिर्फ मुंह चलाना आता है.
तो अंकिता कहती हैं- तुझे क्या आता है सिर्फ ईगो दिखाना. विक्की कहते हैं कि मुझे पता है कि मुझे क्या आता है. चल निकल. फिर अंकिता विक्की को कहती हैं-तू चल यहां से बदतमीज. फिर विक्की कहते हैं तू बदतमीज है. फिर दोनों एक दूसरे को बोलते हैं कि बकवास मत कर. आखिर में विक्की कहते हैं-तुझे आता ही क्या है. तुझे सुनाने के अलावा क्या ही आता है. बड़ी आई कैप्टन. फिर अंकिता कहती हैं- बस ये ही है तेरी असलियत. जल कुकड़ा. फिर विक्की कहते हैं अगर ऐसा होता तो मैं ईशा के पास नहीं जाता. तो इस पर अंकिता कहती हैं एहसान नहीं किया. सुना मत मुझे. हमेशा करके सुनाता है.
प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स ने लिखा- विक्की ने की कैप्टन अंकिता की डिसरिस्पेक्ट, क्या होंगे इसके नतीजें.
ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के घर से चोरी हुई लाखों की ज्वेलरी, पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार