'तेरा क्लास ये ही है, मैं तेरे जैसी को मुंह भी नहीं लगाती हूं...' बिग बॉस के घर में Ankita Lokhande ने Aishwarya Sharma को बोल दी ये बात
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच बहस हो गई, जबकि उनके पति विक्की जैन और नील भट्ट उन्हें मना रहे थे.
!['तेरा क्लास ये ही है, मैं तेरे जैसी को मुंह भी नहीं लगाती हूं...' बिग बॉस के घर में Ankita Lokhande ने Aishwarya Sharma को बोल दी ये बात Bigg Boss 17 Ankita Lokhande angry on Aishwarya Sharma see latest promo salman khan show 'तेरा क्लास ये ही है, मैं तेरे जैसी को मुंह भी नहीं लगाती हूं...' बिग बॉस के घर में Ankita Lokhande ने Aishwarya Sharma को बोल दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/59cde88851ecbd28ac5cb77f1b4574621699449757694618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Show: बिग बॉस 17 में आए कपल्स अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के बीच शो शुरू होने के बाद से लड़ाई देखने को मिल रही हैं. छोटी-मोटी नाराजगी से लेकर बड़ी बहसों तक, दोनों कपल्स कई गलतफहमियों के कारण आमने-सामने रहे हैं.
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा की हुई भयंकर लड़ाई
हाल ही में, ऐश्वर्या-नील भट्ट और अंकिता-विक्की द्वारा एक-दूसरे को नॉमिनेट करने के बाद एक-दूसरे से तीखी बहस हुई. कुछ देर पहले ही कलर्स टीवी ने बिग बॉस 17 का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई गई है.
'तेरा क्लास ये ही है, मैं तेरे जैसी को मुंह भी नहीं लगाती हूं...'
प्रोमो की शुरुआत ऐश्वर्या शर्मा द्वारा विक्की पर चिल्लाते हुए और यह कहते हुए होती है, 'मैं किसी की चाट नहीं रही हूं कम से कम', इसके बाद ऐश्वर्या अंकिता पर चिल्लाती हैं, 'आप बीच में क्यों बोल रही हो', इसके बाद अंकिता और ऐश्वर्या एक-दूसरे पर चिल्लाती हैं और एक-दूसरे से कहती हैं, 'चुप रहो'.
ऐश्वर्या अंकिता पर आरोप लगाती हैं जबकि अंकिता उन्हें दूर रहने के लिए कहती हैं. अंकिता फिर ऐश्वर्या शर्मा पर चिल्लाती हैं और कहती हैं, 'तेरा क्लास ही यही है, ये तुम हो, तुम पागल हो मैं तुझे भाव भी नहीं देती'. इतने में ऐश्वर्या चिल्लाकर अंकिता को बुलाती हैं, 'साइको'. ऐश्वर्या भी नील पर अपना आपा खो देती हैं और उसे कहती हैं कि वह उनके झगड़ों के बीच में न आए.
इसी बीच अंकिता ऐश्वर्या से कहती हैं, 'तुम ठीक नहीं हो', इसके बाद ऐश्वर्या, अंकिता पर ताना मारते हुए कहती हैं, 'वह बहुत बड़ी हारी हुई लड़की है'.इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'ऐश्वर्या और अंकिता के बीच हुई है एक जोरदार लड़ाई, कौन जीतेगा ये जुबानी जंग?
यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 15: 25 लाख के इस सवाल का कंटेस्टेंट नहीं दे पाईं जवाब, गेम को किया क्विट, क्या आप जानते हैं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)